Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 मई 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 मई, 2025 की खबरें और समाचार: लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है. हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गाजा में शनिवार रात से रविवार तक इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई है. अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ महिलाओं और भारतीय सेना पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
लश्कर का टॉप आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर लश्कर का टॉप आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है. वह भारत में हुए तीन आतंकी हमले में शामिल रह चुका था. मुख्य तौर से वह जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड इकट्ठा करता था. हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. गाजा में शनिवार रात से रविवार तक इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई है. अस्पताल समेत विभिन्न स्थानों पर हुए हमलों में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं प्रभावित हुई हैं. अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ महिलाओं और भारतीय सेना पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने प्रोफेसर अली खान को राई थाना पुलिस गिरफ्तार कर लिया है और अब दोनों मामलों में कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी, ताकि मामले की गहन जांच की जा सके. पढ़ें रविवार की शाम की बड़ी खबरें.

Advertisement

1. पाकिस्तान में लश्कर का आतंकी सैफुल्लाह खालिद ढेर, भारत में हुए तीन बड़े हमलों में था शामिल

लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है. वह लंबे समय से नेपाल से अपने नापाक हरकतों को ऑपरेट कर रहा था. हालांकि, वर्तमान में वह सिंध प्रांत के मतली, बदीन से काम कर रहा था. यह आतंकी भारत में हुए तीन हमलों की साजिश में शामिल था.

2. हिसार SP ने ज्योति मल्होत्रा को लेकर किया ये खुलासा! पाकिस्तान संपर्क मामले में गहन पूछताछ जारी

हरियाणा के हिसार में मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद से खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं. इसको लेकर एसपी शशांक कुमार ने बताया कि पाकिस्तान कनेक्शन मामले में ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ जारी है. उसे 5 दिन की रिमांड पर लेकर बैंक खातों, ट्रैवल हिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की जांच की जा रही है. सोशल मीडिया गतिविधियों और पाकिस्तान में हाई प्रोफाइल लोगों से संपर्क की भी जांच हो रही है.

Advertisement

3. गाजा में रातभर इजरायल ने गिराए बम, दागी मिसाइलें... अस्पताल-रिफ्यूजी कैम्प पर हमलों में 100 से ज्यादा की मौत

गाजा में इजरायली हवाई हमलों में शनिवार की रात से रविवार तक कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई. गाजा के स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि कई हमलों में न सिर्फ आम नागरिकों की मौत हुई, बल्कि अस्पतालों को भी भारी नुकसान हुआ है, जहां पहले से ही स्ट्राइक की मार झेल रहे लोगों का इलाज चल रहा है.

4. पहले दिया लोन, अब IMF ने 11 शर्तों के साथ दी चेतावनी... क्या करेगा PAK?

भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद बढ़े तनाव के बाद अब सीजफायर (Indo-PAK Ceasefire) हो गया है. जब भारत-पाकिस्तान दोनों की ओर से सीमा पर हमले हो रहे थे, तो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने आतंक के पनाहगार देश को आर्थिक मदद देने के लिए 1 अरब डॉलर के लोन को मंजूरी देकर दुनियाभर में किरकिरी कराई थी, लेकिन अब उसे भी पाकिस्तान का असली खेल शायद समझ आ गया है और वैश्विक निकाय ने बेलआउट की अगली किस्त जारी करने से पहले 11 नई शर्तें (IMF New Conditions On Pakistan) लगा दी हैं. यही नहीं पाकिस्तान के लिए बड़ी चेतावनी भी जारी की है.

Advertisement

5. अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान की बढ़ीं मुश्किलें, सेना पर विवादित टिप्पणी करने पर दो केस दर्ज

हरियाणा के सोनीपत में राई एजुकेशन सिटी में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी में सोशल साइंस के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ महिलाओं और भारतीय सेना पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं. ये कार्रवाई सोशल मीडिया पर उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद हुई, जिसमें उन्होंने सेना की महिला अधिकारियों के बारे में विवादास्पद बयान दिए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement