Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 अगस्त 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

जम्मू कश्मीर में रह रहे बाहरी लोग भी वोट डाल सकेंगे. चुनाव आयोग ने इस संबंध में ऐलान भी कर दिया है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ रेप का केस दर्ज करने का दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया है.

Advertisement
शाहनवाज हुसैन (फाइल फोटो) शाहनवाज हुसैन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

जम्मू कश्मीर में रह रहे बाहरी लोग भी वोट डाल सकेंगे. चुनाव आयोग ने इस संबंध में ऐलान भी कर दिया है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ रेप का केस दर्ज करने का दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया है. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पी विजयन के निजी सचिव केके राजेश की पत्नी प्रिया वर्गीस की कन्नूर विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति पर रोक लगा दी है.

Advertisement

1- जम्मू कश्मीर में रह रहे बाहरी लोग भी डाल सकेंगे वोट, चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान

जम्मू कश्मीर में इस साल विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इससे पहले चुनाव आयोग ने बड़ा ऐलान किया है. जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हृदेश कुमार ने कहा कि जो गैर कश्मीरी लोग राज्य में रह रहे हैं, वे अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराकर वोट डाल सकते हैं. इसके लिए उन्हें निवास प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाबलों के जवान भी वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करा सकते हैं.

2- बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ दर्ज होगा रेप का केस, दिल्ली HC ने दिया आदेश

केंद्र और बिहार सरकार में मंत्री रहे बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को बड़ा झटका लगा है. शाहनवाज हुसैन के खिलाफ रेप का केस दर्ज होगा. दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने एक पुराने मामले में पुलिस को शाहनवाज हुसैन के खिलाफ रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में जांच 3 महीने में पूरी करने के लिए कहा है.

Advertisement

3- CM के निजी सचिव की पत्नी की यूनिवर्सिटी में नियुक्ति पर रोक

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के निजी सचिव केके राजेश की पत्नी प्रिया वर्गीस की कन्नूर विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति पर रोक लगा दी है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति (चांसलर) हैं और उन्होंने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए नियुक्ति पर रोक लगाई है.

4- Amitabh Bachchan ने खान्स को छोड़ा पीछे, टॉप एक्ट्रेस की रेस में सबसे आगे Deepika Padukone

कहते हैं बॉलीवुड में हमेशा उगते सूरज को ही सलाम किया जाता है. लेकिन उनका क्या जो ध्रूव तारे की तरह हमेशा अपनी चमक बनाए रखते हैं. ध्रूव तारे की चमक को कभी कोई चुनौती नहीं दे पाया है. बाकि आसमान में तो कई तारे हैं, बादल ना छाए तो कोई भी तारा चमकता हुआ दिखाई दे जाता है. ऐसी ही कुछ हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी है. फिल्म सुपरहिट हो जाए तो सितारा बेहद चमकीला हो जाता है.

5- जन्माष्टमी पर आज श्रीकृष्ण को अर्पित करें ये चीजें, पूरी होगी हर मनोकामना
 
जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण के लिए छप्पन भोग बनाना चाहिए और जो भी छप्पन भोग बनाए, उन सभी चीजों में नारियल का इस्तेमाल जरूर करें. ऐसा करने से श्री कृष्ण प्रसन्न होंगे और आपको सुख समृद्धि की प्राप्ति भी होगी. जन्माष्टमी के दिन शंख में गाय का कच्चा दूध भरकर श्री कृष्ण को उससे स्नान कराना चाहिए. उसके बाद उनकी मूर्ति को साफ करके गंगा जल से स्नान कराएं. फिर उनको साफ कपड़े से पोंछ कर नए वस्त्र पहनाएं. उसके बाद श्री कृष्ण को झूले या सिंहासन पर बैठाएं. संभव हो तो श्री कृष्ण को पीले या लाल रेशमी कपड़े पर ही बैठाना चाहिए इससे सुख समृद्धि की कमी नहीं होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement