Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 नवंबर, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 नवंबर, 2024 की खबरें और समाचार: मणिपुर में एक बार फिर से हालात बिगड़ते जा रहे हैं जिसकी वजह से वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है. ईरान ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि उसके राजदूत ने एलॉन मस्क से मुलाकात की थी.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

ईरान के विदेश मंत्री ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा था कि ईरान के संयुक्त राष्ट्र दूत और अमेरिकी अरबपति एलॉन मस्क के बीच मुलाकात हुई थी. मणिपुर में हालात फिर बेकाबू होने लगे हैं. जिरीबाम जिले की एक नदी से 6 लापता व्यक्तियों के शवों के मिलने के कुछ घंटे बाद ही राज्य में हिंसा भड़क गई.  इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए जो बगीचे में गिर गए. दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है और तापमान में गिरावट आई है. ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. पढ़े्ं आज की पांच बड़ी खबरें

Advertisement

क्या ईरानी राजनयिक ने एलॉन मस्क से की मुलाकात? कयासों पर सीनियर मिनिस्टर की सफाई 
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा था कि ईरान के संयुक्त राष्ट्र दूत आमिर सईद इरावनी और ट्रंप के करीबी अमेरिकी अरबपति एलॉन मस्क के बीच एक गुप्त बैठक हुई है. अराघची ने इसके उलट चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था IAEA और पश्चिमी देशों के साथ विवाद में "टकराव या सहयोग के लिए तैयार है".

मणिपुर में हाई टेंशन, 3 मंत्री, 6 MLA के घर हमला, CM के दामाद का घर जलाया, 5 जिलों में कर्फ्यू
मणिपुर में हालात फिर बेकाबू होने लगे हैं. जिरीबाम जिले की एक नदी से 6 लापता व्यक्तियों के शवों के मिलने के कुछ घंटे बाद ही राज्य में हिंसा भड़क गई. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को तीन मंत्रियों और छह विधायकों के घरों पर हमला बोल दिया. इसके बाद, राज्य सरकार ने पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया और कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

Advertisement

इजरायली PM नेतन्याहू के घर पर बमों से किया गया हमला, रक्षा मंत्री बोले- दुश्मन ने पार की सभी हदें! 
उत्तरी इजरायली शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए जो बगीचे में गिर गए. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. एक बयान में कहा गया कि, न तो नेतन्याहू और न ही उनका परिवार उस वक्त घर में मौजूद था और किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने रविवार तड़के एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि घटना 'सभी लाल रेखाओं' (all red lines) को पार कर गई है. काट्ज़ ने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से भी आवश्यक कदम उठाने को कहा है.

आज दिल्ली-NCR में कंपकंपी, हवा के बदले रुख ने बढ़ाई सर्दी, यहां चेक करें कैसा रहेगा मौसम 
दिल्ली-NCR में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिल्लीवासियों को सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है. आज सुबह सिहरन महसूस की गई. इसके साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. नवंबर के तीसरे हफ्ते में पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कोई नई मौसम प्रणाली आने की संभावना नहीं है, जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मैदानी क्षेत्रों में मौसमी सूखी ठंड बढ़ने की उम्मीद है.

Advertisement

शुभमन गिल, सरफराज खान समेत ये 4 भारतीय स्टार चोटिल... ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले संकट में टीम
भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही भारतीय टीम पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. टीम के 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं.दरअसल, पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ी वाका स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. भारत और भारत-ए टीम के बीच बंद दरवाजों में तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है. इसी प्रैक्टिस के दौरान चारों प्लेयर चोटिल हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement