Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 जून, 2025 की खबरें और समाचार: DRDO और IIT दिल्ली के DIA-CoE ने मिलकर अभेद्य क्वांटम कम्यूनिकेशन सिस्टम विकसित किया है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले वापस वॉशिंगटन लौटने का फैसला किया है.

Advertisement
IIT दिल्ली कैंपस में जो हरी लाइट दिख रही वही है क्वांटम कम्यूनिकेशन सिस्टम. IIT दिल्ली कैंपस में जो हरी लाइट दिख रही वही है क्वांटम कम्यूनिकेशन सिस्टम.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन बेहद खास है. DRDO और IIT दिल्ली के DIA-CoE ने मिलकर अभेद्य क्वांटम कम्यूनिकेशन सिस्टम विकसित किया है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले वापस वॉशिंगटन लौटने का फैसला किया है. इनके अलावा, हरियाणवी मॉडल शीतल का कातिल उसका ब्वॉयफ्रेंड ही निकला. पढ़ें मंगलवार सुबह की दस बड़ी खबरें.

Advertisement

न जाम किया जा सकेगा न हैकिंग और जासूसी संभव... DRDO-IIT ने बनाया अभेद्य क्वांटम कम्यूनिकेशन सिस्टम

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और IIT दिल्ली के DIA-CoE ने मिलकर अभेद्य क्वांटम कम्यूनिकेशन सिस्टम विकसित किया है. इसमें क्वांटम एनटैंगलमेंट का उपयोग कर 1 किमी से अधिक दूरी तक फ्री-स्पेस सुरक्षित संचार स्थापित किया गया. यह तकनीक साइबर सुरक्षा को मज़बूती देगी और राष्ट्रीय विकास में योगदान करेगी.

टूटी शादी और 5 साल की दोस्ती... ब्वॉयफ्रेंड ही निकला हरियाणवी मॉडल शीतल का कातिल, सामने आया अंतिम Video

हरियाणा की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शीतल उर्फ सिमी चौधरी की हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस ने शीतल की हत्या के आरोप में उसके ब्वॉयफ्रेंड सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हरियाणवी मॉडल शीतल की चाकू से हत्या करना स्वीकार कर लिया है. 

Advertisement

ईरान-इजरायल जंग के बीच ट्रंप का बड़ा फैसला, जल्दी छोड़कर जाएंगे G7, तेहरान खाली करने का दिया अल्टीमेटम
 

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले वापस वाशिंगटन लौटने का फैसला किया है. व्हाइट हाउस ने भी इसकी पुष्टि की है. साथ ही ट्रंप ने लोगों से तुरंत तेहरान खाली करने की चेतावनी दी है. वहीं, ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि मुझे जल्दी लौटना होगा.

नक्काशी वाला सिल्वर पर्स, कश्मीरी कालीन...PM मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति और प्रथम महिला को दिए खास उपहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स को कश्मीरी रेशमी कालीन गिफ्ट किया. इस कालीन में हल्के पीले-लाल बॉर्डर, गहरा लाल केंद्र, बेल-बूटे और ज्यामितीय डिज़ाइनें थीं. पीएम मोदी ने साइप्रस की फ़र्स्ट लेडी फिलिपा करसेरा को सिल्वर क्लच पर्स दिया गया. इस पर्स पर खूबसूरत नक्क़ाशी बनी हुई है.

दिल्ली की सड़कों पर उतरेगी हाईटेक सुपर सकर मशीन, प्रदूषण-गंदगी से मिलेगी राहत 

दिल्ली सरकार ने सोमवार को वायु प्रदूषण और सफ़ाई को आधुनिक बनाने के लिए हाईटेक ‘सुपर सकर मशीन’ उतारी है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि धूल-गंदगी नागरिकों की सेहत पर असर डालती है. हर विधानसभा में एक मशीन तैनात होगी. ये मशीनें पानी का छिड़काव, कचरा उठाने और बिना प्रदूषण के सफ़ाई में सक्षम होंगी.

Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा को ED ने फिर जारी किया समन, संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया

ED ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिर समन भेजा है. वाड्रा को 17 जून को बयान दर्ज कराने को कहा गया है. यह मामला UK के आर्म्स कंसल्टेंट संजय भंडारी से जुड़ा है. वाड्रा 10 जून को नहीं पहुंचे थे और उन्होंने तब फ़्लू जैसे लक्षणों का हवाला देकर ED की पूछताछ से बचाव किया था.

रविचंद्रन अश्विन पर बॉल टैंपरिंग का आरोप खारिज, TNPL ने दी क्लीन चिट 

पूर्व भारतीय ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) ने सोमवार को गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों से क्लीन चिट दी है. ये आरोप मदुरै पैंथर्स ने लगाए थे कि डिंडीगुल ड्रैगन्स ने गेंद पर रासायनिक तौलिए से असर डाला. कोच शिजीत चंद्रन ने इसे धोखाधड़ी बताया, लेकिन जांच में कोई अनियमितता साबित नहीं हुई.

पटना में जल्द शुरू होगी वॉटर मेट्रो, गंगा नदी बनेगी इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट का हब, केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान

पटना में गंगा के दोनों किनारों को जोड़ने के लिए वॉटर मेट्रो सेवा जल्द शुरू होगी. इसकी घोषणा केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार की. उन्होंने कहा कि पटना इनलैण्ड वॉटर ट्रांसपोर्ट सिस्टम का प्रमुख केंद्र बनेगा. यह घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुई है.

Advertisement

राजकीय सम्मान के साथ हुआ विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार, दी गई 21 तोपों की सलामी 

गुजरात के दिवंगत पूर्व CM विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ राजकोट में हुआ. अमित शाह, CM भूपेंद्र पटेल, सी.आर. पाटिल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. 6 किमी लंबी अंतिम यात्रा में हज़ारों लोग शामिल हुए. पत्नी अंजलि रूपाणी ने विजय रूपाणी के पार्थिव शव को पुष्प अर्पित किए और फिर बेटे से लिपटकर भावुक हो गईं.

पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम 260 के पार, रिकॉर्डतोड़ महंगाई से परेशान हुए लोग 

पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 16 जून से अगले 15 दिनों तक लागू रहेगी. अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल 4.80 रुपये और हाई-स्पीड डीज़ल 7.95 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. इस नई वृद्धि के बाद, PAK में अब डीज़ल 262.59 और पेट्रोल 258.43 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement