Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 अक्टूबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 16 अक्टूबर 2022 की खबरें और समाचार: दिल्ली के बलजीत नगर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सोमवार सुबह 10 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. टी20 विश्व कप क्वालिफायर राउंड के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएई को तीन विकेट से हरा दिया.

Advertisement
दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. दिल्ली के बलजीत नगर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सोमवार सुबह 10 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. टी20 विश्व कप क्वालिफायर राउंड के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएई को तीन विकेट से हरा दिया. टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में एसीपी ने एक्स बॉयफ्रेंड की तरफ इशारा किया गया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई के समन पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है.

Advertisement

दिल्ली के बलजीत नगर में भिड़े दो गुट, युवक की पीट-पीटकर हत्या, गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क

दिल्ली के बलजीत नगर में दो गुटों में झगड़े का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक तीन युवकों में हुई लड़ाई में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश भड़क गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया में बदलाव, अब कैंडिडेट के नाम के आगे करना होगा 'A' मार्क

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सोमवार सुबह 10 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इससे पहले शनिवार को केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने दोनों प्रत्याशियों मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के चुनाव एजेंट के साथ मीटिंग की और पूरी वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराया. इस दौरान शशि थरूर के एजेंट ने वोटिंग के सिस्टम पर सवाल उठाए तो CEA ने रविवार को तत्काल बड़ा बदलाव कर दिया है. इस पर दोनों कैंडिडेट ने सहमति भी दे दी है.

Advertisement

T20 World Cup 2022 : आखिरी ओवर तक चले मैच में नीदरलैंड की रोमांचक जीत, यूएई को हराया

ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका है. क्वालिफायर राउंड के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड ने यूएई को तीन विकेट से हरा दिया है. रविवार (16 अक्टूबर) को जिलॉन्ग में आयोजित मैच में यूएई ने नीदरलैंड के सामने 112 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में नीदरलैंड ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टारगेट को हासिल कर लिया.

वैशाली ठक्कर को तंग कर रहा था एक्स बॉयफ्रेंड, सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस का दावा

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है. वैशाली ने सुसाइड कर लिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने इंदौर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली. खबर के मुताबिक, वैशाली के घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस सुसाइड का कारण तलाश रही है. एसीपी एम रहमान ने बताया कि एक्ट्रेस के सुसाइड नोट में एक्स बॉयफ्रेंड की तरफ इशारा किया गया है.

'कल मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा', CBI के समन पर आम आदमी पार्टी का दावा

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए कल मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल सीबीआई ने बुलाया है. मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने का एक्साइज से नहीं बल्कि गुजरात चुनाव से लेना देना है. उन्होंने कहा कि एक्साइज मामले में सीबीआई-ईडी 500 से अधिक जगहों पर छापे मार चुकी है लेकिन कुछ नहीं मिला.‌भाजपा के इशारे पर जितने "आप" नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा, उतना ही आम आदमी पार्टी गुजरात में मजबूत होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement