Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 नवंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

विदेश मंत्री जयशंकर ने बुधवार को लंदन के विल्टन पार्क कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रूस से तेल खरीदने की भारत की पॉलिसी पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि रूस से तेल खरीदने की भारत की पॉलिसी से दुनियाभर को फायदा हुआ है. वहीं, Chhath Puja के लिए राजधानी दिल्ली सज चुकी है. दिल्ली के घाटों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड्स पर खास इंतजाम किए गए हैं. भीड़ को कैसे मैनेज किया जाए, इसका खास ख्याल रखा गया है.

Advertisement
विदेश मंत्री जयशंकर विदेश मंत्री जयशंकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

विदेश मंत्री जयशंकर ने बुधवार को लंदन के विल्टन पार्क कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रूस से तेल खरीदने की भारत की पॉलिसी पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि रूस से तेल खरीदने की भारत की पॉलिसी से दुनियाभर को फायदा हुआ है. वहीं, Chhath Puja के लिए राजधानी दिल्ली सज चुकी है. दिल्ली के घाटों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड्स पर खास इंतजाम किए गए हैं. भीड़ को कैसे मैनेज किया जाए, इसका खास ख्याल रखा गया है.

Advertisement

1) 'हमारी नीतियों की वजह से दुनिया में कम हुई महंगाई', जयशंकर ने ऐसा क्यों कहा

जयशंकर ने बुधवार को लंदन के विल्टन पार्क कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रूस से तेल खरीदने की भारत की पॉलिसी पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि रूस से तेल खरीदने की भारत की पॉलिसी से दुनियाभर को फायदा हुआ है. अगर हम रूस से तेल नहीं खरीदते तो इससे अस्थिरता आ सकती थी, महंगाई बढ़ सकती थी.

2) धुंध की चादर में ढका एयरपोर्ट, दिल्ली की जगह जयपुर में कराई गई फ्लाइट की लैंडिंग

दिल्ली में प्रदूषण का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ने लगा है. कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट्स लेट हो रही हैं. वहीं, गुरुवार को एक फ्लाइट दिल्ली की जगह जयपुर में लैंड कराई गई.

3) जब हमास के सीक्रेट अड्डे में मौजूद है इजरायली सेना, तो कहां हैं हमास के लड़ाके? 41 दिन की जंग के बाद सबसे बड़ा सवाल

Advertisement

इजरायल ने दावा किया था कि गाजा के अस्पतालों का इस्तेमाल हमास अपने सैन्य अभियानों और बंधकों को रखने के लिए कर रहा है. अमेरिका ने भी इजरायल के इन दावों का समर्थन किया था. यही वजह थी कि इजरायल की सेना ने गाजा के अस्पतालों को अपना निशाना बनाया.

4) Chhath Puja: 900 से ज्यादा घाट, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड्स पर स्पेशल कंट्रोल रूम... छठ के लिए दिल्ली तैयार

Chhath Puja के लिए राजधानी दिल्ली सज चुकी है. दिल्ली के घाटों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड्स पर खास इंतजाम किए गए हैं. भीड़ को कैसे मैनेज किया जाए, इसका खास ख्याल रखा गया है.

5) अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने मीटिंग के बाद जिनपिंग को कहा तानाशाह, तो चीन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बाइडेन और शी जिनपिंग के बीच यह मुलाकात सैन फ्रांसिस्को में एशिया पैसिफिक इकॉनोमिक कॉरपोरेशन समिट से इतर हुई. इससे पहले दोनों नेता नवंबर 2022 में इंडोनेशिया के बाली में हुई जी20 समिटि से इतर भी व्यक्तिगत रूप से मिले थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement