Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 नवंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

इजरायल और हमास जंग को बुधवार को 40 दिन हो गए हैं. इजरायल पूरी ताकत से हमास पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. ऐसे में हमास के हमदर्द माने जा रहे ईरान ने दो टूक कह दिया है कि हम आपकी तरफ से इजरायल के साथ इस युद्ध में शामिल नहीं होंगे.

Advertisement
900 मिमी पाइप डालने के लिए ऑगर ड्रिलिंग मशीन साइट पर पहुंच रहे हैं (Photo Aajtak) 900 मिमी पाइप डालने के लिए ऑगर ड्रिलिंग मशीन साइट पर पहुंच रहे हैं (Photo Aajtak)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

इजरायल और हमास जंग को बुधवार को 40 दिन हो गए हैं. इजरायल पूरी ताकत से हमास पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. ऐसे में हमास के हमदर्द माने जा रहे ईरान ने दो टूक कह दिया है कि हम आपकी तरफ से इजरायल के साथ इस युद्ध में शामिल नहीं होंगे. वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल बुधवार (15 नवंबर) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में कोहली ने धमाकेदार अंदाज में शतक जमाया. कोलकाता के ईडन गार्डन में 16 नवंबर यानी गुरुवार को होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडराने लगा है. 

Advertisement


'अपनी लड़ाई में हमें मत घसीटो...', इजरायल से जंग में ईरान के सुप्रीम लीडर का हमास को झटका

इजरायल और हमास जंग को बुधवार को 40 दिन हो गए हैं. इजरायल पूरी ताकत से हमास पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. ऐसे में हमास के हमदर्द माने जा रहे ईरान ने दो टूक कह दिया है कि हम आपकी तरफ से इजरायल के साथ इस युद्ध में शामिल नहीं होंगे.

Virat Kohli 50th ODI Century: सच‍िन तेंदुलकर के सामने झुके, पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया फ्लाइंग किस, देखें विराट कोहली ने ऐसे मनाया 50वें शतक का जश्न

Virat Kohli 50th ODI Century: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने धमाका कर दिया है. वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल बुधवार (15 नवंबर) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में कोहली ने धमाकेदार अंदाज में शतक जमाया.

Advertisement

उत्तराखंड का मिशन सुरंग... 50 मीटर पाइप के सहारे 40 मजदूरों की जिंदगी, अब स्पेशल प्लेन से आई मशीन

Uttarkashi Tunnel Collapse: जब पूरा देश 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मना रहा था. उसी सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चारधाम प्रोजेक्ट के तहत ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में हादसा होता है और 40 मजदूर सुरंग में अंदर फंस जाते हैं.

Train Accident: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में भीषण आग, धूं-धूं कर जलीं बोगियां

भारतीय रेलवे में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है. नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की बोगियों में भीषण आग लगने की खबर है. यह घटना इटावा से सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई है. फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच रही हैं.

Weather Update: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन में 16 नवंबर यानी गुरुवार को होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडराने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दो दिन यानी 16 और 17 नवंबर को भारी बारिश की संभावना है. इसके चलते वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले का खेल बिगड़ सकता है. आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र एक अवसाद बदलने के चलते अगले दो दिन ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई तटीय जिलों में भारी बारिश की संभावना बन रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement