Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 जून, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 जून, 2024 की खबरें और समाचार: जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पीएम मोदी भारत के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने तमाम वैश्विक नेताओं से मुलाकात की.टी 20 विश्व कप में आज भारत और कनाडा के बीच मैच खेला जाएगा. उत्तर भारत के कई इलाकों में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

इटली में जी 7 समिट के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से गर्मजोशी से मुलाकात की. अजित पवार की पत्नी ने कहा है कि अगर उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह मिलती है तो वह इसे सहर्ष स्वीकार करेंगी. उत्तर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और कई जगहों पर पारा लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. टी 20 विश्व कप में आज  भारत और कनाडा के बीच मैच खेला जाएगा. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें-

Advertisement

इटली: कनाडा के आरोपों के बाद ट्रूडो से PM मोदी की पहली मुलाकात, बाइडेन और जेलेंस्की से भी वैश्विक मुद्दों पर चर्चा
जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली दौरे से भारत के लिए रवाना हो गए हैं. जी7 शिखर सम्मेलन के इतर इटली में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के समकक्ष जस्टिन ट्रूडो से हुई उनकी मुलाकात काफी चर्चा में रही. बाइडेन के साथ मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बाइडेन से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है. भारत और अमेरिका वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.

अब मोदी मंत्रिमंडल में जगह चाहती हैं बारामती से हार चुकीं सुनेत्रा पवार! राज्यसभा के जरिये संसद भेज रही है NCP
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद में किसी भी तरह का प्रस्ताव स्वीकार करने में खुशी होगी और वह इस अवसर का पूरा लाभ उठाने का प्रयास करेंगी.उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एनसीपी पुणे जिले की बारामती लोकसभा सीट पर मिली हार का आत्मचिंतन कर रही है और विश्लेषण के बाद सुधारात्मक कदम उठाएगी.

Advertisement

लू की चपेट में उत्तर भारत, हिमाचल के इस शहर में बीकानेर-छपरा से भी ज्यादा तापमान, देखें सबसे गर्म शहरों की लिस्ट
उत्तर भारत के मैदानी इलाक़ों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. सुबह का समय बीतते ही प्रचंड लू तापमान को बढ़ा देती है. लोगों को घर से निकलने के दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि उत्तर भारत के मैदानी इलाक़ों में फिलहाल लू और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.दरअसल इस समय सूर्य की सीधी किरणें मैदानी इलाक़ों में धरती पर पड़ रही हैं, जिसकी वजह से तापमान में वृद्धि हो रही है. वहीं शुष्क और गर्म पछुआ हवाओं के चलने और आसमान साफ होने के कारण हो रहे सौर रेडीएशनल हीट की वजह से कुछ इलाक़ों में तापमान बहुत ज़्यादा बढ़ा हुआ है.

'बयानबाजी चलती रहती है, राम सभी के हैं, राष्ट्र सभी का है', RSS नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर बोले रामदेव
 लोकसभा चुनाव नतीजों पर आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर योग गुरु रामदेव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शुक्रवार को हरिद्वार के हरी सेवा आश्रम में चल रहे संत सम्मेलन में मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास' के अपने आदर्श वाक्य के साथ देश को आगे बढ़ाया है. रामदेव ने कहा, 'राजनीतिक टिप्पणियां अक्सर होती रहती हैं. भगवान राम सभी के हैं; यह राष्ट्र सभी का है और हम सभी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. जाति, संप्रदाय और विचारधाराओं के आधार पर विभाजन पैदा करना राष्ट्रीय एकता के लिए ठीक नहीं है.'

Advertisement

कनाडा के खिलाफ रोहित शर्मा अपनाएंगे ओल्ड फॉर्मूला, विराट कोहली की बैटिंग पोजीशन बदलेगी! ऐसी होगी प्लेइंग-11
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शनिवार (15 जून) को भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच कनाडा से खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं साद बिन जफर के कंधों पर कनाडाई टीम की बागडोर होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement