Canada vs India T20 World Cup 2024 Playing 11: कनाडा के खिलाफ रोहित शर्मा अपनाएंगे ओल्ड फॉर्मूला, विराट कोहली की बैटिंग पोजीशन बदलेगी! ऐसी होगी प्लेइंग-11

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारतीय टीम कनाडा का सामना करने जा रही है. इस मुकाबले में सबकी निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेंगी. कोहली मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक तीन मैचों में 1.66 के एवरेज से सिर्फ पांच रन बना पाए हैं.

Advertisement
CAN vs IND Live Score, T20 World Cup 2024 (AP Photo) CAN vs IND Live Score, T20 World Cup 2024 (AP Photo)

aajtak.in

  • लॉडरहिल (फ्लोरिडा),
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शनिवार (15 जून) को भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच कनाडा से खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं साद बिन जफर के कंधों पर कनाडाई टीम की बागडोर होगी.

Advertisement

कोहली की बैटिंग पोजीशन पर छिड़ी बहस

इस मुकाबले में सबकी निगाहें भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेंगी. आईपीएल 2024 में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन करके कोहली वर्ल्ड कप में आए थे, लेकिन शुरुआती मुकाबलों में वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. कोहली अब तक तीन मैचों में 1.66 की औसत से महज पांच रन बना पाए हैं. अमेरिका के खिलाफ तो कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए थे.

विराट कोहली की बैटिंग पोजीशन को लेकर बहस छिड़ गई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबति रायडू का मानना है कि कोहली को ओपनिंग करते रहना चाहिए. वहीं एक और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की राय उनसे भिन्न है. कैफ के मुताबिक अब कोहली को अपने पारंपरिक स्लॉट (तीसरे नंबर) पर खेलना चाहिए. अब ये देखना होगा कि कोहली कनाडा के खिलाफ मैच में ओपनिंग करते हैं या उन्हें तीसरे नंबर पर बैटिंग का चांस मिलता है.

Advertisement

टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में होंगे बदलाव?

वैसे इस बात की ज्यादा संभावना है कि विराट कोहली कनाडा के खिलाफ भी ओपनिंग करेंगे. कप्तान रोहित शर्मा भी विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे. यानी भारतीय टीम उसी प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है, जिसने उसे लगातार तीन मैच जिताए. हालांकि टीम मैनेजमेंट अगर यशस्वी जायसवाल को मौका देता है तो कोहली को तीसरे नंबर पर लौटना होगा. भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल या फिर दोनों को मौका देने के बारे में सोच सकती है. हालांकि इसकी संभावना कम दिख रही है.

बता दें कि भारतीय टीम लगातार तीन जीत के साथ भारत पहले ही सुपर 8 स्टेज में जगह बना चुकी है. सुपर 8 स्टेज के सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में होंगे. भारतीय टीम को साथ ही उम्मीद होगी कि कनाडा के मुकाबले में बारिश का खलल नहीं पड़ेगा क्योंकि फ्लोरिडा के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. भारतीय टीम न्यूयॉर्क से 1850 किमी की यात्रा करके फ्लोरिडा पहुंची है और उम्मीद है कि शहर बदलने के साथ कोहली की किस्मत भी बदलेगी.

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को शायद न्यूयॉर्क जितनी मदद नहीं मिले, जहां की पिच पर असमान उछाल था और धीमी आउटफील्ड के कारण क्रिकेट से अधिक मैदान और पिच की चर्चा हो रही थी. कोहली के ऊपर से हालांकि इस तथ्य से दबाव कुछ कम होगा कि उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा है.

Advertisement

सूर्या-रोहित-पंत से फिर अच्छे खेल की आस

ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज कोहली के खराब प्रदर्शन की भरपाई करने में काफी हद तक सफल रहे हैं. पंत ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ क्रमश: 36 और 42 रनों की पारियां खेलकर इन दोनों मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट में खराब शुरुआत से उबरते हुए अमेरिका के खिलाफ महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा.

शिवम दुबे ने भी सह मेजबान के खिलाफ 35 गेंद में 31 रन बनाए, जिससे संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल पर उन्हें एक बार फिर तरजीह मिलने की उम्मीद है. भारतीय बल्लेबाजों को भले ही न्यूयॉर्क की ड्रॉप-इन पिचों पर जूझना पड़ा हो, लेकिन इन विकेट्स पर उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.

फॉर्म में चल रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह (5 विकेट), हार्दिक पंड्या (7 विकेट) और अर्शदीप सिंह (7 विकेट) की तिकड़ी ने विरोधी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया. पंड्या और अर्शदीप का प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट के लिए राहत भरा है क्योंकि ये दोनों आईपीएल में नाकाम रहे थे. टीम को हालांकि मोहम्मद सिराज (1 विकेट) और रवींद्र जडेजा (1 भी विकेट नहीं) से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

दूसरी तरफ कनाडा ने आयरलैंड के खिलाफ 12 रन की जीत के साथ अपनी क्षमता दिखाई है. सलामी बल्लेबाज आरोन जॉनसन जैसे खिलाड़ी विरोधी टीम को हैरान करने में सक्षम हैं. हालांकि कनाडा के बल्लेबाजों के लिए भारत की मजबूत टीम को हराना आसान नही होगा.

Advertisement

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

कनाडा की संभावित प्लेइंग-11: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस कीर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन.

फैंटेसी XI में ये हो सकते हैं बेस्ट: ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, विराट कोहली (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, निकोलस कीर्टन, साद बिन जफर, डिलन हेइलिगर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान).

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement