खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ क्रिकेट बेंगूसराय वाले मामले में बिहार पुलिस ने संदिग्धों का एक वीडियो जारी कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा सचिव से पाकिस्तान को दी जा रही मदद पर बात की है. जानिए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. Begusarai: 30 KM तक खेला खूनी खेल, पुलिस ने जारी किया संदिग्ध हमलावरों का Video
बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को हुए गोलीकांड में पुलिस ने चार संदिग्ध हमलावरों की तस्वीर जारी की है. ये सीसीटीवी फुटेज से निकाली गई हैं, जिसमें दो-दो की संख्या में संदिग्ध हमलावर दो बाइकों पर सवार नजर आ रहे हैं. पुलिस को शक है कि इन्होंने ही बेगसूराय के चार थानों क्षेत्रों में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई हैं. इस घटना के बाद मुख्य विपक्षी दल बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. वहीं, सरकार भी एक्शन में नजर आ रही है.
2. राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा सचिव से की बात, PAK के F-16 को पैकेज देने पर जताई चिंता
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को फोन पर अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा की गई. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पाकिस्तान के F-16 बेड़े के लिए पैकेज देने के अमेरिकी फैसले पर भारत की चिंता भी जताई की गई.
3. गोवा में पूर्व सीएम समेत कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल, 2019 में भी पड़ी थी ऐसी फूट
गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए. पार्टी में शामिल होने से पहले कांग्रेस के इन बागी विधायकों ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से भी मुलाकात की. बीजेपी जॉइन करने वाले विधायकों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं. इससे पहले बीजेपी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने भी दावा किया था कि आज कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे.
4. BCCI पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पद पर बने रहेंगे सौरव गांगुली-जय शाह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को देश की सर्वोच्च अदालत से बड़ी राहत मिली है. दोनों ही आने वाले तीन साल तक बीसीसीआई में अपने पद पर बरकरार रह सकते हैं. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के संविधान में संशोधन से जुड़ी याचिका में यह फैसला सुनाया है. यानी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह के कार्यकाल पर अभी कोई संकट नहीं है.
5. जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्ड्रिंग केस में 7 घंटे से हो रही पूछताछ, कई सवालों के नहीं दे पाईं जवाब
महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली स्थित EOW दफ्तर में पेश हुईं. अभिनेत्री से इस मामले में पिछले सात घंटे से पूछताछ जारी है. डीसीपी रैंक के अधिकारी यह पूछताछ कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पहले पिंकी ईरानी और जैकलीन के अलग-अलग बयान दर्ज किए गए उसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान जैकलीन कुछ सवालों के जवाब देने से बचीं.
aajtak.in