Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 14 मई 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

महाराष्ट्र के अकोला में विवादित इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद हिंसा भड़क उठी. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को धमाकेदार जीत मिली है. कर्नाटक में कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों पर फोकस किया. यूपी निकाय चुनाव में योगी मैजिक चल गया है.

Advertisement
महाराष्ट्र के अकोला में हिंसा और आगजनी महाराष्ट्र के अकोला में हिंसा और आगजनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

महाराष्ट्र के अकोला में विवादित इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद हिंसा भड़क उठी. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को धमाकेदार जीत मिली है. कर्नाटक में कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों पर फोकस किया. यूपी निकाय चुनाव में योगी मैजिक चल गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और परिणीति की सगाई हो गई है.

1- इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट के बाद अकोला में हिंसा और आगजनी, एक की मौत, तीन घायल

Advertisement

महाराष्ट्र के अकोला में पुराने शहर में दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद जमकर पथराव किया गया. उपद्रवियों ने इस दौरान कई गाड़ियां तोड़ दीं. वहीं कई गाड़ियों आग लगा दी. दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक की मौत हो गई, वहीं एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद तुरंत इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. यहां कलेक्टर ने धारा 144 लगा दी है.

2- स्थानीय मुद्दे, बजरंग दल पर बैन का वादा... कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के 8 बड़े कारण

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. पार्टी को राज्य में स्पष्ट बहुमत मिल गया है. इसी के साथ कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा दिया. कांग्रेस ने रणनीति के तहत इस चुनाव में जीत हासिल की. कांग्रेस ने ना सिर्फ स्थानीय मुद्दों पर फोकस किया, बल्कि भ्रष्टाचार को चुनाव का प्रमुख मुद्दा भी बनाया.

Advertisement

3- UP Nikay Chunav 2023 : यूपी में चला योगी मैजिक, मेयर की सभी 17 सीटों पर लहराया भगवा

उत्तर प्रदेश में सत्तासीन भाजपा ने शनिवार को सभी 17 नगर निगमों के पदों पर जीत हासिल कर मेयर का चुनाव जीत लिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी की "सबसे बड़ी जीत" के बाद राज्य में "ट्रिपल इंजन सरकार" बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी.

4- राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की सगाई: सामने आई पहली तस्वीर, भाइयों ने बांटी मिठाई

वो शुभ घड़ी आ गई जब राघव चड्ढा और पारिणीति चोपड़ा सगाई करके ऑफिशियली एक-दूजे के हो गए हैं. परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में कपल ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई. इस खुशनुमा लम्हें में परिणीति और राघव की जोड़ी बेहद खूबसूरत लगी. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सगाई के बाद वेन्यू पर मौजूद पैपराजी से मुलाकात की. कपल ने हाथ जोड़कर शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया किया. 

5- IPL 2023 Scores: प्रभसिमरन के बाद हरप्रीत ने किया कमाल, पंजाब से हारकर दिल्ली खिताबी रेस से बाहर

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स खिताबी रेस से बाहर हो गई है. 13 मई (शनिवार) को अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित मैच में पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हरा दिया. पंजाब ने दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी. दिल्ली मौजूदा सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement