आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 10 जुलाई 2022 की खबरें और समाचार: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि असंसदीय शब्दों पर फैसला लेने की परंपरा आज की नहीं है. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि सरकार के जरिए शब्दों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. वहीं पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को RSS की PFI से तुलना करने पर नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर यूपी में दर्ज सभी 6 एफआईआर को रद्द करने की मांग की है.
1- असंसदीय शब्दों के प्रयोग पर लगी रोक वाले विवाद पर ओम बिरला ने क्या कहा?
लोकसभा और राज्यसभा में 18 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में सांसद असंसदीय शब्दों का प्रयोग नहीं कर पाएंगे. कई शब्दों के प्रयोग पर रोक लगा दी गई है. इस फैसला का विपक्ष विरोध कर रहा है, नाराजगी जता रहा है कि उन्हें इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनाया गया, राय नहीं ली गई. अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा है कि असंसदीय शब्दों पर फैसला लेने की परंपरा आज की नहीं, लंबे समय से चल रही है. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि सरकार के जरिए शब्दों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है.
2- PFI की RSS से तुलना करने पर पटना SSP को मिला नोटिस, 48 घंटे में देना होगा जवाब
पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने RSS की PFI से तुलना कर दी थी, जिसके बाद भड़की बीजेपी ने उन्हें पद से हटाने की मांग की. दूसरी ओर आरजेडी और HAM ने एसएसपी के बयान का समर्थन भी कर दिया. अब एडीजी पुलिस मुख्यालय ने पटना एसएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने पटना के एसएसपी से पूछा है कि आखिर उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया है. इसको लेकर 48 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा है.
3- फैक्ट चेकर जुबैर की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, यूपी में दर्ज 6 FIR रद्द करने की मांग
ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर यूपी में दर्ज सभी 6 एफआईआर को रद्द करने की मांग की है. फैक्ट चेकर जुबैर ने यूपी में उनके खिलाफ जांच के लिए गठित SIT की संवैधानिकता को भी चुनौती दी है. जुबैर के खिलाफ यूपी के सीतापुर, लखीमपुर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और हाथरस में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है.
4- दलेर मेहंदी हुए गिरफ्तार, 18 साल पुराने मानव तस्करी मामले में 2 साल की सजा
पंजाब से पॉपुलर सिंगर दलेर मेंहदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. गायक को 2018 में मानव तस्करी केस में दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी. जिसे उन्होंने चुनौती दी थी. अब गुरुवार को सुनवाई के दौरान पंजाब की पटियाला कोर्ट ने दलेर मेहंदी की 2 साल की सजा को बरकरार रखा है. फैसला सुनाने के बाद अदालत में दलेर मेंहदी को गिरफ्तार कर लिया गया. सिंगर को गिरफ्तार करके मेडिकल चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. यह 2003 कबूतरबाजी का मामला है.
5- Twitter Down: 40 मिनट तक ठप रहा Twitter, अब कर रहा है काम
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter डाउन हो गया है. बहुत से यूजर्स इस बात की शिकायत कर रहे हैं. भारत में इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने में यूजर्स को दिक्कत हो रही है. DownDetector.com के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत कई बड़े शहरों के यूजर्स Twitter को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.
aajtak.in