खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के आरोपों पर सफाई पेश की है तो वहीं दूसरी तरफ 18 प्लस को अब वैक्सीन की बूस्टर डोज फ्री में लगने वाली है. जानिए बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के आरोपों पर हामिद अंसारी ने कहा कि इन बयानों में कहा जा रहा है कि भारत के उप राष्ट्रपति के रूप में मैंने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को न्योता दिया. अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि ये ज्ञात तथ्य है कि विदेश मेहमानों को उप राष्ट्रपति द्वारा बुलाने की प्रक्रिया के सलाह पर की जाती है और इसमें मुख्य रूप से विदेश मंत्रालय शामिल होता है.
2. Corona: 15 जुलाई से 18+ वालों को मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज, सरकार का ऐलान
मोदी सराकर ने बड़ा फैसला लेते हुए अब कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को सभी के लिए फ्री कर दिया है. 18 साल के ऊपर वालों को मुफ्त में ही बूस्टर डोज दिया जाएगा. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का ये अहम फैसला माना जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी है कि 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक बूस्टर डोज का ये अभियान चलाया जाएगा.
3. श्रीलंका में तांडव... सरकारी न्यूज चैनल पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, करने लगे देश को संबोधित
राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भागने के बाद श्रीलंका में आक्रोश की सुनामी और तेज हो गई है. आज पीएम आवास, संसद भवन पर धावा बोलने के बाद उग्र भीड़ सरकारी न्यूज चैनल के दफ्तर में भी घुस गई. इतना ही नहीं एक प्रदर्शनकारी वहां न्यूज एंकर की जगह आकर बैठ गया और लाइव आकर बोलने लगा. इसके बाद टीवी चैनल का प्रसारण बंद करना पड़ा. श्रीलंका आज चार दिन बाद फिर उबाल पर है. राष्ट्रपति गोटाबाया देश छोड़ कर मालदीव चले गए हैं, जिसके बाद श्रीलंका की जनता सड़कों पर उतर आई है.
ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में एक पारी और 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है. श्रीलंका की जीत का फायदा साउथ अफ्रीकी टीम को हुआ है और वह पहले पॉजिशन पर आ गई है. श्रीलंका की जीत के चलते भारत को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह पांचवें नंबर पर फिसल गई है.
5. चीन में फिर लॉकडाउन का खतरा, 15 दिन से गिर रहा बाजार, इकोनॉमी चौपट!
जहां एक ओर बढ़ती महंगाई और अन्य कारणों से दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्थाओं का बुरा हाल है, तो वहीं दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी चीन खतरे में नजर आ रही है. एक बार फिर कोरोना इसका बड़ा कारण बनकर सामने आया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के वित्तीय बाजार (China Financial Markets) इकोनॉमी में सुस्ती के संकेत दे रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बन रहे हैं. इसमें अनुमान जताया गया है कि अगर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया जाता है, तो यह इकोनॉमी के लिए समस्या खड़ी कर देगा.
aajtak.in