Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 मई 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली के दो अलग-अलग अस्पतालों और IGI एयरपोर्ट को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं. ईमेल में एयरपोर्ट और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को 10 गारंटी दीं. भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुलडोजर नीति का विरोध किया है.

Advertisement
केजरीवाल ने देश को 10 गारंटियां दी हैं केजरीवाल ने देश को 10 गारंटियां दी हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

दिल्ली के दो अलग-अलग अस्पतालों और IGI एयरपोर्ट को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं. ईमेल में एयरपोर्ट और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को 10 गारंटी दीं. भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुलडोजर नीति का विरोध किया है. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

Delhi: अस्पतालों के बाद IGI एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर दमकल और पुलिस की टीम मौजूद

दिल्ली के दो अलग-अलग अस्पतालों और IGI एयरपोर्ट को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं. ईमेल में एयरपोर्ट और अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि उनके पास 2 अस्पतालों से फोन आए हैं, पहला बुराड़ी सरकारी अस्पताल से और दूसरा मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल से. 

देशभर के गरीबों को 200 यूनिट फ्री बिजली, एक साल में 2 करोड़ नौकरी... केजरीवाल ने देश को दी 10 गारंटी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को 10 गारंटी दीं. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी की वजह से इसमें थोड़ी देरी हो गई, लेकिन अभी भी कई चरणों का चुनाव बाकी है. उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल की गारंटी है तो मैं ये गारंटी लेता हूं कि इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने के बाद इन्हें पूरा करवाउंगा. ये गारंटी भारत का विजन हैं. उन्होंने कहा कि आजकल देश में मोदी की गारंटी की चर्चा चल रही है. देश तय करे कि मोदी या केजरीवाल, किसकी गारंटी पर विश्वास करना है.

Advertisement


'मैंने खुले मंच से बोला था, बुलडोजर नीति का विरोधी हूं...', गोंडा की रैली में बृजभूषण सिंह

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुलडोजर नीति का विरोध किया है. गोंडा में ब्रिज भूषण सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए बेटे करण के लिए वोट मांगे और बुलडोजर नीति का विरोध किया. जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं मुसलमान से भी यही अपील करता हूं और मुसलमान भी मन बना चुके हैं, इसलिए मैं सार्वजनिक मंचों से कहता हूं कि मुसलमान के यहां मैं चोरी-चोरी नहीं जाता हूं खुलेआम जाता हूं, यह कोई नेता नहीं बोलता मैं बोलता हूं, मैंने खुले मंच से बोला था कि में बुलडोजर नीति का मैं विरोधी हूं, घर बड़ी मुश्किल से मिलता है.

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने भेजा समन, छापेमारी में जब्त हुए थे 37 करोड़ रुपये

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को तलब किया. असल में मंत्री आलमगीर आलम के सचिव के घर से 37 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद हुए थे. वरिष्ठ कांग्रेस विधायक को 14 मई को रांची स्थित जोनल कार्यालय में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले सोमवार, 6 मई को ईडी ने आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के अपार्टमेंट पर छापा मारा और 37 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद किया. छापेमारी के बाद आलम और संजीव लाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

मिर्जापुर में बदला प्रत्याशी, रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को दिया टिकट... सपा की एक और लिस्ट जारी

लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की एक और लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें पार्टी ने एक प्रत्याशी की घोषणा की है, जबकि एक सीट पर प्रत्याशी को बदल दिया है. सपा ने रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को टिकट दिया है, जबकि मिर्जापुर से प्रत्याशी बदलकर अब रमेश बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement