Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 अप्रैल 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 अप्रैल 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. तिहाड़ में CM केजरीवाल से मिलेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान.

Advertisement
MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल. MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 अप्रैल 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. तिहाड़ में CM केजरीवाल से मिलेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान. कोर्ट ने के कविता को 15 अप्रैल तक की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है. भारतीय रेसलर विनेश फोगाट एक बार फिर सुर्खियों में है.  समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है.

Advertisement

'इजरायल और ईरान की यात्रा से बचें भारतीय', मिडिल ईस्ट में टेंशन के बीच केंद्र की एडवाइजरी

विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है और सभी भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान या इजरायल की यात्रा न करने की सलाह दी है. मंत्रालय ने ईरान और इजरायल में मौजूद भारतीयों से अनुरोध किया है कि वे भारतीय दूतावास के साथ संपर्क में रहें और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर भारतीयों से अगली सूचना तक ईरान और इजराइल की यात्रा करने से बचने को कहा. 

तिहाड़ में CM केजरीवाल से मिलेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, 15 अप्रैल की तारीख तय

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान की तिहाड़ जेल के अंदर होने वाली मुलाकात को लेकर चल रही बैठक खत्म हो गई है. पंजाब पुलिस के एडीजी ए.के. पांडे ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल के अधिकरियों के साथ बैठक की. जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग के बाद ADG पंजाब तिहाड़ से निकल चुके हैं. वहीं तिहाड़ जेल ने पंजाब सीएम कार्यालय को जानकारी दे दी है कि मुख्यमंत्री मान 15 अप्रैल को केजरीवाल से मुलाकात के लिए आ सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली शराब घोटाले में BRS नेता के कविता की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने CBI हिरासत में भेजा

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में बीआरएस नेता के कविता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कारण, ईडी के बाद गुरुवार को उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद शुक्रवार को सीबीआई ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने कविता को 15 अप्रैल तक की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले तक वह न्यायिक हिरासत में थीं. तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के कविता को ईडी की टीम ने पिछले महीने ही हैदराबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया था.

भारतीय कुश्ती में फिर बखेड़ा, विनेश फोगाट ने WFI अध्यक्ष पर लगाए संगीन आरोप, डोपिंग की साजिश का सताया डर

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट एक बार फिर सुर्खियों में है. विनेश ने आरोप लगाया है कि कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह उन्हें हर हालत में पेरिस ओलंपिक 2024 में खेलने से रोकना चाहते हैं. विनेश को अपने खिलाफ डोपिंग की साजिश रचे जाने का भी डर है. विनेश को डर सता रहा है कि मैच के दौरान उन्हें पानी में कुछ मिला कर पिलाया जा सकता है. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाना है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इसमें उत्तर प्रदेश के दो सीटों- कौशांबी और कुशीनगर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने पार्टी ने कौशांबी से बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को उम्मीदवार बनाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement