Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 अक्टूबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Israel-Hamas Conflict: इजरायल का जिक्र चलते ही जो दो नाम जेहन में सबसे पहले आते हैं, वो हैं इजरायल का 'आयरन डोम सिस्टम' और उसकी सुरक्षा एजेंसी 'मोसाद.' आयरन डोम यानी आसमान में मौजूद इजरायल का वो लौह कवच जो उसे हर हमले से बचाता है, जबकि मोसाद यानी इजरायल की वो आंख, नाक और कान जो उसे हर हमले की ख़बर पहले ही दे देती है.

Advertisement
बृजभूषण सिंह-फाइल फोटो बृजभूषण सिंह-फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

Israel-Hamas Conflict: इजरायल का जिक्र चलते ही जो दो नाम जेहन में सबसे पहले आते हैं, वो हैं इजरायल का 'आयरन डोम सिस्टम' और उसकी सुरक्षा एजेंसी 'मोसाद.' आयरन डोम यानी आसमान में मौजूद इजरायल का वो लौह कवच जो उसे हर हमले से बचाता है, जबकि मोसाद यानी इजरायल की वो आंख, नाक और कान जो उसे हर हमले की ख़बर पहले ही दे देती है. देवरिया हत्याकांड मामले में गोंडा के कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है. बृजभूषण सिंह ने कहा कि देवरिया की घटना कोई छोटी-मोटी घटना नहीं है. मेरे ख्याल से पूर्वांचल के इतिहास में यह अबतक की सबसे बड़ी घटना है. राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है. पहले 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना तय किया गया था. अब इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है.

Advertisement


महीनों की तैयारी, सुपर सीक्रेट प्लान और हार्ड ट्रेनिंग... हमास ने यूं नाकाम किया आयरन डोम सिस्टम और मोसाद नेटवर्क

Israel-Hamas Conflict: इजरायल का जिक्र चलते ही जो दो नाम जेहन में सबसे पहले आते हैं, वो हैं इजरायल का 'आयरन डोम सिस्टम' और उसकी सुरक्षा एजेंसी 'मोसाद.' आयरन डोम यानी आसमान में मौजूद इजरायल का वो लौह कवच जो उसे हर हमले से बचाता है, जबकि मोसाद यानी इजरायल की वो आंख, नाक और कान जो उसे हर हमले की ख़बर पहले ही दे देती है. लेकिन इस बार जिस तरह से आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला बोल कर उसकी चूलें हिला दीं, उसने आयरन डोम सिस्टम के साथ-साथ इजराइली सुरक्षा एजेंसी मोसाद की सवाल खड़े कर दिए.

'...तो खुद ही तबाह हो जाएगा इजरायल', तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने नेतन्याहू को दी चेतावनी

Advertisement

हमास द्वारा इजरायल के शहर पर रॉकेट दागने के बाद से इजरायल और हमास के बीच खूनी जंग जारी है. इजरायली सेना गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बम बरसा रही है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऑपरेशन 'आयरन स्वार्डस' लॉन्च करते हुए कहा है कि वो हमास का नामोनिशान मिटा देंगे.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, अब 25 नवंबर को होगा मतदान

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है. पहले 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना तय किया गया था. अब इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है. हालांकि, मतदान एक ही चरण में होगा. चुनाव का नतीजा 03 दिसंबर को आएगा.

'बुलडोजर का विरोधी हूं, घर बड़ी मुश्किल से बनता है...', देवरिया हत्याकांड मामले में BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान

देवरिया हत्याकांड मामले में गोंडा के कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है. बृजभूषण सिंह ने कहा कि देवरिया की घटना कोई छोटी-मोटी घटना नहीं है. मेरे ख्याल से पूर्वांचल के इतिहास में यह अबतक की सबसे बड़ी घटना है. उन्होंने कहा कि इस पूरी वारदात में सिर्फ और सिर्फ प्रशासन की लापरवाही है. इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने यूपी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर सवालिया निशाना खड़ा कर दिया.

Advertisement

हमास-इजरायल की जंग को लेकर सऊदी अरब में खलबली, यूएई ने भी किया बड़ा ऐलान

शनिवार को हमास द्वारा इजरायल के शहर पर रॉकेट दागने के बाद से फिलिस्तीन और इजरायल के बीच खौफनाक जंग जारी है. हमास के हमले के बाद इजरायल गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. इस लड़ाई को लेकर दुनिया भर के देशों ने प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका ने इजरायल की मदद करते हुए अपना गोला-बारूद से लैस प्लेन भेजा है. तमाम पश्चिमी देशों ने इजरायल का समर्थन किया है. वहीं, इस्लामिक देश फिलीस्तीन की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. जहां सऊदी अरब लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे पर बातचीत कर रहा है तो दूसरी तरफ मिस्र ने फिलीस्तीन को मानवीय सहायता भेजने का ऐलान किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement