Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 जुलाई, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 जुलाई, 2024 की खबरें और समाचार: NEET-UG मामले में आज फिर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई है.सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या नीट यूजी 2024 परीक्षा रद्द होगी और फिर से NEET-UG एग्जाम होंगे? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

NEET पेपर लीक पर सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई है. सूत्रों से खबर-CBI की स्टेटस रिपोर्ट में स्थानीय़ स्तर पर पेपर लीक की पुष्टि की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ज्वॉइंट बैंक अकाउंट से लेकर ATM तक गृहिणियों की पहुंच जरूरी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल के साथ राष्ट्रपति भवन में बैडमिंटन खेला. पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी को लेकर खुलासा हुआ है कि उन्होंने टीम के मैनेजर से लेकर कोच तक से बदतमीजी की थी. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement


ज्वॉइंट बैंक अकाउंट से लेकर ATM तक गृहिणियों की पहुंच जरूरी, महिला अधिकारों को लेकर SC की पुरुषों को नसीहत
सुप्रीम कोर्ट ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं से जुड़े एक मामले पर फैसला सुनाते हुए महिलाओं के अधिकारों पर भी बात की. कोर्ट ने कहा कि भारतीय पुरुषों को अपनी पत्नियों को आर्थिक तौर पर सशक्त करने की जरूरत है.कोर्ट ने कहा कि महिलाएं अपने परिवार की देखभाल के लिए पूरा दिन काम करती हैं. वह निस्वार्थ रूप से ऐसा करती हैं, इसके बदले में उन्हें किसी भी तरह के फेवर की उम्मीद नहीं होती. ऐसे में उन्हें आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस कराने की जरूरत है.अदालत ने कहा कि हमें लगता है कि भारतीय पुरुषों को आर्थिक रूप से असक्षम पत्नियों की आर्थिक तौर पर मदद करने की जरूरत है, उन्हें सशक्त करने की जरूरत है.

Advertisement

क्या फिर से होंगे NEET-UG एग्जाम? सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई, केंद्र और NTA के एफिडेविट में क्या कुछ कहा गया है
NEET-UG मामले में आज फिर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई है. देशभर के छात्रों के भविष्य का सवाल है. ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या नीट यूजी 2024 परीक्षा रद्द होगी और फिर से NEET-UG एग्जाम होंगे? संभव है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही अपना फैसला सुनाएगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार, NTA और CBI की ओर से एफिडेविट सब्मिट किए गए हैं. जानिए केंद्र और एनटीए ने अपने शपथ पत्र में क्या कुछ कहा है?

बैडमिंटन कोर्ट में हुआ राष्ट्रपति और साइना नेहवाल का मुकाबला, ओलंपिक मेडल विनर को प्रेसिडेंट ने दी कड़ी चुनौती, Video
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटन कोर्ट में दिग्गज शटलर और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला. बैडमिंटन खेलने के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने मंझे हुए खिलाड़ी की तरह कई शॉट लगाए और उन्होंने कई मौके पर साइना नेहवाल को मात भी दी.इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले बुधवार को राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित डूरंड कप, प्रेसिडेंट्स कप और शिमला ट्रॉफी का अनावरण किया था.

Advertisement

'पहले मिहिर ने BMW से महिला को घसीटा, फिर कुचला...' मुंबई हिट एंड रन केस में बोली पुलिस
मुंबई हिट-एंड-रन मामले (Mumbai Hit and Run Case) में आरोपी मिहिर शाह (24) को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही उसके पिता राजेश को शिवसेना (शिंदे) ने उपनेता के पद से हटा दिया है. इस हादसे में 45 वर्षीय कावेरी नखवा की जान चली गई थी. पुलिस ने कोर्ट में अपनी रिमांड याचिका में कहा कि महिला के शव को कुछ दूर तक घसीटा गया और कार से उतारे जाने के बाद फिर से उस पर गाड़ी चढ़ा दी गई.

पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर की शर्मनाक हरकत... कोच से की बदतमीजी, मैनेजर्स ने भी दिया साथ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ विवादों का नाता है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कभी खराब प्रदर्शन तो कभी खिलाड़ियों में फूट के कारण पाकिस्तान टीम सुर्खियों में रही है. अब टीम के साथ एक नया विवाद जुड़ गया है. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी पर कोचिंग स्टाफ के साथ बदतमीजी करने का गंभीर आरोप लग रहा है. पाकिस्तानी मीडिया समा न्यूज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहीन ने यह शर्मनाक हरकत पिछले महीने हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement