Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 10 दिसंबर 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

छत्तीसगढ़ में सरकार की तस्वीर साफ हो गई है. सीएम के नाम के ऐलान के साथ ही ये भी तय हो गया कि सूबे में 2 डिप्टी सीएम होंगे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन करके मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सीएम, जबकि अरुण साव और विजय शर्मा डिप्टी सीएम होंगे छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सीएम, जबकि अरुण साव और विजय शर्मा डिप्टी सीएम होंगे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

छत्तीसगढ़ में सरकार की तस्वीर साफ हो गई है. सीएम के नाम के ऐलान के साथ ही ये भी तय हो गया कि सूबे में 2 डिप्टी सीएम होंगे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन करके मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

छत्तीसगढ़ में साफ हुई सरकार की तस्वीर, विष्णुदेव CM तो अरुण साव और विजय शर्मा को डिप्टी की कमान, रमन सिंह को मिली ये जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में सरकार की तस्वीर साफ हो गई है. सीएम के नाम के ऐलान के साथ ही ये भी तय हो गया कि सूबे में 2 डिप्टी सीएम होंगे. विधायक दल की बैठक के बाद फैसला हुआ कि सीएम पद की जिम्मेदारी विष्णुदेव साय संभालेंगे. जबकि डिप्टी सीएम पद की कमान अरुण साव और विजय शर्मा. जबकि पूर्व सीएम रमन सिंह स्पीकर होंगे.

40 सेकंड, 13 वार और... लड़के को मिली छेड़खानी करने की सजा, VIDEO वायरल

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमे युवती एक युवक पर चप्पलों की बारिश करती नजर आ रही है. आरोप है कि मनचले युवक ने बीच बाजार में युवती से छेड़खानी कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई है. पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर आरोपी युवक की खोजबीन कर रही है.

Advertisement


1 कत्ल, 7 किरदार, 17 गोलियां...गोगामेड़ी की हत्या से लेकर शूटरों की गिरफ्तारी तक, कब-क्या-क्यों-कैसे हुआ?

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन करके मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों शूटरों के साथ इनके एक मददगार उधम कदो को भी पुलिस ने चंडीगढ़ से पकड़ा है. दिल्ली पुलिस तीनों आरोपियों को चंडीगढ़ से दिल्ली लेकर आई है. 5 दिसंबर को हुई इस हत्या के मामले में एक दिन पहले ही जयपुर पुलिस ने इनके मुख्य मददगार रामवीर को गिरफ्तार किया था. रामवीर हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है. बताया जाता है कि वो शूटर नितिन फौजी का दोस्त है.

'धीरज साहू खानदानी कारोबारी, ऐसा नहीं कि...', पार्टी सांसद के बचाव में उतरे तारिक अनवर

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर और ठिकानों से अकूत दौलत का खजाना मिला है. नोटों की गिनती जारी है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग और सीबीआई के अधिकारियों ने अबतक 300 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. इन सबके बीच कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने धीरज साहू का बचाव किया है.

राजस्थान में सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार, वसुंधरा राजे से मिले नवनिर्वाचित विधायक

Advertisement

राज्य में सीएम पद के लिए पार्टी किसे चुनेगी इस पर सस्पेंस के बीच कुछ नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने रविवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मुलाकात की. भाजपा ने अभी तक विधायक दल का नेता व मुख्यमंत्री चुनने के लिए विधायक दल की बैठक की घोषणा नहीं की है. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि अजय सिंह और बाबू सिंह समेत करीब 10 विधायक राजे के आवास पर थे. दो बार मुख्यमंत्री रहीं राजे इस बार भी सीएम पद की दौड़ में शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement