Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 1 जुलाई, 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 1 जुलाई, 2023 की खबरें और समाचार: महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां बस पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई है. वहीं पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. देश में आज यानि 1 जुलाई से कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं.

Advertisement
आज की ताजा खबर आज की ताजा खबर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

जुलाई की शुरूआत के साथ ही आज से कई बदलाव भी हो रहे हैं जो हमारे बैंक खातों से लकर रसोई तक से जुड़े हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं महाराष्ट्र के बुलढाणा में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक बस के पलट जाने से 26 यात्रियों की झुलसकर मौत हो गई है. सूरत पुलिस ने 23 साल बाद हत्या के वांटेड अपराधी को उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपराधी साधु का भेष धारण किया था. जानिए शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

आज से देश में ये 5 बड़े बदलाव... HDFC मर्जर से LPG के दाम तक यहां चेक करें पूरी लिस्ट
आज से जुलाई का महीना (July 2023) शुरू हो चुका है और हर महीने की तरह ये महीना भी कई बड़े बदलावों को लेकर आया है. इनमें रसोई से लेकर आपके बैंक खाते से से जुड़े बदलाव तक शामिल हैं. 1 जुलाई 2023 यानी महीने के पहले ही दिन से लागू होने वाले ये चेंज (Rules Change From July 1) आम जनता पर जेब पर सीधा असर डालने वाले हैं. आज से होने वाले इन चेंज में सबसे बड़ा बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा है, दरअसल, HDFC बैंक और HDFC LTd का विलय आज से प्रभावी हो रहा है. 

महाराष्ट्र: जिंदा जल गए 26 लोग... नींद में थे यात्री, डिवाइडर से टकराने के बाद टायर में ब्लास्ट, फिर धधक उठी बस
महाराष्ट्र के बुलढाना जिले सिंदखेड़ राजा शहर के पास हुए दर्दनाक बस हादसे में 26 यात्रियों की जान चली गई. यह हादसा समृद्धि एक्सप्रेस वे पर हुआ है. यहां सिटीलिंक ट्रेवल्स की लक्जरी बस नागपुर से मुंबई जा रही थी. बस का एक्सीडेंट होने के बाद उसमें आग लग गई. देखते ही देखते बस धधकने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक 26 लोगों की जान चली गई. 

Advertisement

लंबी दाढ़ी, लंबे बाल और साधु की वेशभूषा... 23 साल बाद मथुरा से गिरफ्तार हुआ गुजरात का वांटेड क्रिमिनल
 वो कहते हैं ना कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं. अपराधी चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन वह पकड़ा ही जाता है. इस कहावत को सूरत पुलिस ने चरितार्थ कर दिखाया है. दरअसल, सूरत पुलिस ने 23 साल बाद हत्या के मामले में फरार चल रहे एक अपराधी को उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए वह अपराधी साधु का भेष धारण करके रह रहा था.  

संसद में UCC बिल लाया गया तो लोकसभा और राज्यसभा में वोटों का क्या होगा नंबर गेम?

केंद्र सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर संसद के आगामी मॉनसून सत्र में विधेयक लाने की तैयारी में है. लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)  अकेले दम बहुमत में है. लोकसभा में नंबरगेम बीजेपी के पक्ष में है और निचले सदन से विधेयक पारित होने में कोई रुकावट नजर नहीं आ रही लेकिन राज्यसभा का नंबरगेम क्या है? संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में अगर यूसीसी से संबंधित बिल पर वोटिंग होती है तो गणित क्या होगा? 

नितिन गडकरी ने इस बात के लिए की दिग्विजय सिंह की जमकर तारीफ, एक ही मंच पर आए नजर
 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के साथ मंच साझा किया.गडकरी ने महाराष्ट्र के मंदिरों के शहर पंढरपुर की वार्षिक तीर्थयात्रा करने के लिए दिग्विजय सिंह की तारीफ की. दिग्विजय सिंह हर साल आषाढ़ी एकादशी पर भगवान की पूजा करने के लिए पंढरपुर जाते हैं. पंढरपुर महाराष्ट्र का एक सुविख्यात तीर्थस्थान है. भीमा नदी के तट पर बसा यह तीर्थस्थल सोलापुर जिले में स्थित है जहां भगवान विठ्ठल और देवी रुक्मिणी का प्रसिद्ध मंदिर है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement