खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ पाकिस्तान के मशहूर टीवी होस्ट और सांसद आमिर लियाकत की मौत हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. जानिए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की कराची में मौत हो गई. जियो टीवी ने उनके नौकर के हवाले से यह खबर दी है. वे कराची स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. आमिर लियाकत हाल ही में दूसरी पत्नी से तलाक और तीसरी शादी को लेकर चर्चा में आए थे.
2. भड़काऊ भाषण: ओवैसी पर केस दर्ज, नूपुर शर्मा के खिलाफ AIMIM कार्यकर्ताओं का हंगामा
दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ टिप्पणी करने के मामले में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. ओवैसी पर FIR के बाद उनके समर्थकों ने पार्लियामेंट पुलिस स्टेशन पर हंगामा किया था, ऐसे में 33 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
3. देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी
भारत में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को देश में 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से देश के सभी राज्यों को पत्र लिखा है. पत्र में कोरोना के नियमों का पालन कराने और टेस्टिंग व ट्रेसिंग करने के लिए भी कहा है. गुरुवार को कोरोना के 7240 मामलों में से 81 फीसदी मामले सिर्फ चार राज्यों महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और कर्नाटक में मिले थे.
4. क्या अध्यक्ष रेस से बाहर होना चाहते राहुल गांधी? 'भारत जोड़ो यात्रा' को नहीं करेंगे लीड
दो अक्टूबर से कांग्रेस पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक ये यात्रा जाएगी, 3686 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा और कांग्रेस की विचारधारा का एक बार फिर पूरे देश में विस्तार करने का प्रयास रहेगा. अब ये सब करने का फैसला कांग्रेस ने उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में लिया था. पार्टी को उम्मीद थी इस यात्रा को कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगे से लीड करेंगे, वे इस यात्रा का चेहरा बन जाएंगे. लेकिन अभी के लिए उन तमाम उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है.
5. 1 जुलाई से बैन की तैयारी में सरकार, Amul ने PMO को लिखा खत- मांगी राहत
पैक्ड जूस और डेयरी उत्पादों (Dairy Products) के साथ मिलने वाले प्लास्टिक के स्ट्रॉ (Plastic straws) पर सरकार एक जुलाई से प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. इस कदम को देखते हुए देश के सबसे बड़े डेयरी समूह अमूल (Amul) ने सरकार को पत्र लिखा है. अमूल ने सरकार से प्लास्टिक स्ट्रॉ पर लगने वाले प्रतिबंध को कुछ समय के लिए टालने का अनुरोध किया है.
aajtak.in