Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 6 मई, 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में संभावित आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुफिया रिपोर्ट दी गई थी. इसके बाद ही उनका कश्मीर दौरा रद्द किया गया था. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, इसी बीच 75 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन अमरजीत कुमार ने कहा कि वह एक बार फिर देश की सेवा के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Mallikarjun Kharge Mallikarjun Kharge

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में संभावित आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुफिया रिपोर्ट दी गई थी. इसके बाद ही उनका कश्मीर दौरा रद्द किया गया था. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, इसी बीच 75 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन अमरजीत कुमार ने कहा कि वह एक बार फिर देश की सेवा के लिए तैयार हैं. पढ़िए मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. 'पहलगाम हमले के 3 दिन पहले PM मोदी को खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी', मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में संभावित आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुफिया रिपोर्ट दी गई थी. इसके बाद ही उनका कश्मीर दौरा रद्द किया गया था. खड़गे ने झारखंड के रांची में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से तीन दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी को खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी. उन्होंने कहा कि यह इंटेलिजेंस फेलियर है. सरकार ने इसे स्वीकार किया है और अब वे इसमें सुधार करेंगे. अगर सरकार इस बारे में जानती थी तो उन्होंने कुछ किया क्यों नहीं? मुझे पता चला कि हमले से तीन दिन पहले पीएम मोदी को खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी. इसके बाद ही उनका कश्मीर दौरा रद्द किया गया. मैंने यह अखबार में भी पढ़ा है.

Advertisement

 

2. 1971 की जंग लड़ चुके 75 साल के रिटायर कैप्टन अमरजीत ने लिखा आर्मी चीफ को लेटर, दोबारा सेना में शामिल होने की जताई इच्छा

भारत और पाकिस्तान के बीच हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, इसी बीच 75 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन अमरजीत कुमार ने कहा कि वह एक बार फिर देश की सेवा के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि एक सैनिक से युद्ध को अलग नहीं किया जा सकता. पहलगाम में हुए आतंकी हमले बाद कैप्टन अमरजीत कुमार ने सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को पत्र लिखकर वॉलंटियर के रूप में सेना में दोबारा शामिल होने की इच्छा जताई है.

3. यमन के हूतियों पर इजरायल ने 20 फाइटर जेट्स से गिराए बम, कमांड सेंटर में खुद बैठे थे पीएम नेतन्याहू

इजरायल ने बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों की ओर से किए गए मिसाइल अटैक का बदला ले लिया है. इजरायली एयरफोर्स ने सोमवार शाम को यमन के हूतियों के कब्जे वाले बंदरगाह शहर हुदैदाह पर धड़ाधड़ हवाई हमले किए हैं. इससे पहले ईरान समर्थित विद्रोही गुट हूती ने इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे.

4. क्या होते हैं नागरिक सुरक्षा जिले, क्यों बजाए जाते हैं सायरन... भारत में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल से जुड़े सभी सवालों के जवाब

भारत सरकार द्वारा 7 मई को पूरे देश में एक व्यापक सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के सभी 244 जिलों को शामिल किया गया है. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य युद्ध, मिसाइल हमलों या हवाई बमबारी जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए आम नागरिकों और सरकारी तंत्र की तैयारियों की जांच करना है.

Advertisement

5. भारत ने दो बांधों से रोका चिनाब का पानी, पाकिस्तान में नदी का लेवल रिकॉर्ड स्तर पर गिरा, देखें आंकड़े

भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता सस्पेंड करने के बाद पानी रोकना शुरू कर दिया है. दो बांधों के गेट बंद करने की वजह से अब पाकिस्तान में चिनाब नदी का वाटर लेवल एक महीने में सबसे कम स्तर पर पहुंच गया है. अगले कुछ दिनों तक ऐसे हालात जारी रहने की उम्मीद है और इससे पड़ोसी देश को भारी नुकसान होने की आशंका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement