रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सनातन धर्म पर DMK नेता उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणियों को लेकर सोमवार को विपक्ष पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने आश्चर्य जताया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं. वहीं जयपुर में केजरीवाल ने कहा कि अगर 5 साल में एक बार चुनाव होंगे तो सिलेंडर 5000 रुपये का मिलेगा और टमाटर 1500 रुपये प्रतिकिलो मिलेंगे. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
देश में इस वक्त एक कोई मुद्दा सबसे ज्यादा तूल पकड़ा हुआ है तो वो है तमिलनाडु सीएम के बेटे का बयान. उदयनिधि अपने सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर लगातार घिरे हुए हैं. अब उनके बयान को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें घेरा है. साथ ही इस बयान को लेकर राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सनातन धर्म पर DMK नेता उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणियों को लेकर सोमवार को विपक्ष पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने आश्चर्य जताया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं. राजस्थान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तीसरे दौर के शुभारंभ पर जैसलमेर के रामदेवरा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, उन्होंने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि चंद्रयान -3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतरा, लेकिन 'राहुलयान' अभी तक न लॉन्च किया गया और न ही लैंड हो सका है.
राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी जयपुर में टाउनहॉल कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक देश एक चुनाव वाले मामले पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर 5 साल में एक बार चुनाव होंगे तो सिलेंडर 5000 रुपये का मिलेगा. और मोदी जी 5 साल बाद आकर कहेंगे कि तुम्हारा 200 रुपया माफ कर दिया. अगर वन नेशन वन इलेक्शन कर दिया तो 250 रुपए किलो का टमाटर 1500 रुपए किलो हो जाएगा.
रूस के Luna-25 के गिरने से चांद पर हुआ है 33 फीट चौड़ा गड्ढा, NASA ने जारी की तस्वीर
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने रूस के फेल मून मिशन की एक तस्वीर जारी की है. इस तस्वीर में दिखाया गया है कि कैसे रूसी मून मिशन Luna-25 के क्रैश से पहले और बाद में चंद्रमा की सतह पर बदलाव आया है. आपको साफ तौर गड्ढा दिखाई देगा. यानी चांद पर बना नया क्रेटर. रूस का लूना-25 मिशन पिछले महीने चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास क्रैश हो गया था. वह अपनी तय गति से ज्यादा तेज स्पीड में था. जिसकी वजह से तय ऑर्बिट पार करके चांद की सतह से टकरा गया. अगर वह क्रैश नहीं होता तो रूस 47 साल बाद चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग की उपलब्धि हासिल करता.
भारत का विरोध या अपने ही देश में चुनौती का सामना... जानें G20 में क्यों नहीं आ रहे शी जिनपिंग?
भारत इस वर्ष G20 की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में दुनियाभर के तमाम देश इस G20 समिट के लिए 9-10 सितंबर को दिल्ली में इकट्ठे होंगे. अमेरिका से जो बाइडेन आएंगे तो UK से ऋषि सुनक और फ्रांस से इमैनुएल मैक्रॉन भी इस समिट में शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं. लेकिन इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग जी20 में शामिल होंगे.
G-20 को लेकर दिल्ली में रहेंगी क्या-क्या पाबंदियां? घर से निकलने से पहले जानें ये बातें
भारत बतौर अध्यक्ष जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन होगा. इसके लिए दिल्ली को सजाया जा रहा है. राजधानी की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. इसके लिए कई ऑनलाइन सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, कुछ चीजों पर ये पाबंदी नहीं है. यातायात के विशेष पुलिस आयुक्त एसएस यादव ने बताया है कि 25 अगस्त को पुलिस द्वारा जारी यातायात सलाह में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आवश्यक सेवाएं जैसे डाक और चिकित्सा सेवाएं, मरीज के टेस्ट (पैथ प्रयोगशालाओं द्वारा नमूना संग्रह) की अनुमति पूरी दिल्ली में रहेगी. कमर्शियल गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी.
aajtak.in