Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 02 मार्च, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 2 मार्च, 2024 की खबरें और समाचार: एनएसजी की एक टीम बेंगलुरु के कैफे में हुए धमाके की जांच के लिए वहां पहुंच गई है. हिमाचल कांग्रेस का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट करीब-करीब फाइनल कर दी है, जिसका ऐलान कभी भी हो सकता है.

Advertisement
आज की पांच अहम खबरें आज की पांच अहम खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके की जांच के लिए एनएसजी की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है, इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस बीजेपी के सामने कमजोर है.  दिल्ली एनसीआर में मौसम ने करवट ली है और शनिवार सुबह-सुबह कई इलाकों में बारिश हुई है.लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुटी है और कई दिग्गजों का भी टिकट इस बार कट सकता है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

Advertisement

IED से हुआ विस्फोट, जांच के लिए पहुंची NSG... रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में अब तक क्या-क्या हुआ?

रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं और इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई हैं. Rameshwaram cafe के अंदर NSG की टीम पहुंची है. यहां NSG की बॉम्ब डिस्पोजल यूनिट कैफे के अंदर जांच कर रही है. वहीं, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने शनिवार को दोपहर 1 बजे खास बैठक बुलाई है. सिद्धारमैय शनिवार दोपहर 1 बजे गृह विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

'फील्ड पर मोदी और BJP के सामने कमजोर है हमारी पार्टी', हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान
 
हिमाचल प्रदेश में 6 बागी विधायकों की बर्खास्तगी के बाद भी कांग्रेस का संकट खत्म नहीं हुआ है. बागी विधायक कानूनी लड़ाई पर अड़े हैं. विक्रमादित्य बागी विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं और कांग्रेस के आला नेता किसी तरह सरकार बचाने की कोशिश में लगे हैं. लेकिन अब अंदरखाने की तल्खी खुलकर जुबानी जंग में तब्दील हो गई है और खुद प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने स्वीकार किया है कि लोकसभा चुनाव के लिए फील्ड में कांग्रेस बीजेपी से कमजोर नजर आ रही है.

Advertisement

चुनाव में टिकट बांटने-काटने का रिपोर्ट कार्ड कैसे होता है तैयार? समझें- BJP का 7 प्वॉइंट फॉर्मूला
 

लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार कौन बनेगा? इसे तय करने के लिए गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई. इस बैठक में 17 राज्यों की लोकसभा सीटों पर देर रात लगभग चार घंटे तक मंथन हुआ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसके अलावा बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम बड़े नेता मौजूद थे. 

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बरसे बादल, जानें कैसा रहेगा मौसम

देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 02 मार्च की सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के भी कुछ इलाकों में मौसम ने करवट ली और एनसीआर के भी इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं. बीती देर रात भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं. मौसम विभाग की मानें तो आज नई दिल्ली में आसमान मं बादलों का डेरा रहगा और गरज के साथ हल्की स मध्यम बारिश जारी रह सकती है. 

Team India: अभी नहीं तो कभी नहीं... भारत 15 महीने में जीतेगा ICC के 3 ख‍िताब? रोहित ब्रिगेड के पास इत‍िहास रचने के धड़ाधड़ मौके
 
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. हैदराबाद में खेला गया सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था. वहीं भारतीय टीम ने वाइजैग (विशाखापत्तनम), राजकोट और रांची टेस्ट मैच में धांसू जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त बना ली. अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 07 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है. इंग्लैंड सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों को कोई आराम नहीं मिलने जा रहा है. इस सीरीज की समाप्ति के कुछ ही दिन बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज हो जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement