आज का दिन: ओमिक्रॉन से दो बार संक्रमित होने की क्या वजह हो सकती है?

आज का दिन: देश में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. पिछले 24 घंटे में देश में सवा लाख कोरोना केस मिले हैं. रिकवरी रेट लगतार 12वें दिन पॉजिटिविटी रेट से ज्यादा है. लेकिन इसी बीच अब एक सवाल ओमिक्रॉन को लेकर खड़ा हो गया है, और वो ये कि क्या किसी व्यक्ति को दोबारा ओमिक्रॉन हो सकता है?

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

उत्तर प्रदेश में 21 फीसदी दलित आबादी है. मायावती अभी भी यूपी में एक बड़ा दलित चेहरा हैं. यहां 85 सीट ऐसी हैं जो शेड्यूल कास्ट के लिए रिजर्व हैं. कहा जाता है कि इन 85 सीटों में जिसे बहुमत मिलता है, यूपी की कुर्सी पर वही बैठता है. पिछली बार बीजेपी ने इन 85 सीटों में से 72 सीटें जीतीं थीं. सपा के खाते में सात और बसपा के खाते में मात्र दो सीटें आई थी. 2017 में बसपा के वोट पर्सेंट की बात करें तो CSDS poll survey के मुताबिक मायावती को यूपी चुनाव में 22 फीसदी वोट मिले थे जिसमें 14 फीसदी वोट दलितों के थे.  बहरहाल, यूपी चुनाव में मायावती के इनएक्टिव होने की वजह से ये सवाल तो उठने लगा है कि अगर मायावती का 14 फीसदी दलित वोट टूटता है जो उसे 2017 में हासिल हुआ था तो इसका सबसे ज्यादा फायदा किसे मिलेगा?

Advertisement

पांच राज्य जिनमें चुनाव हो रहे हैं उनमें से एक राज्य मणिपुर भी है। मणिपुर की राजनीति चर्चा के लिहाज से उपेक्षित भी रहती है क्योंकि आबादी और प्रतिनिधित्व के मामले में वो बाकी राज्यों से कम रहा है। पिछले चुनावों में सबसे ज्यादा 28 सीट जीत के भी कांग्रेस यहाँ सरकार नहीं बना सकी थी। बीजेपी गठबंधन यहां सत्ता में है। इस बार मणिपुर के चुनावों में रोचक ये है कि बिहार में सत्ता रूढ़ दल जदयू भी यहाँ सम्भावना तलाश रही है। जदयू ने मणिपुर की सारी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। और मणिपुर में बीते एक हफ्ते में ऐसी कई ख़बरें भी आई कि बीजेपी और कांग्रेस के नाराज़ नेताओं ने जदयू जॉइन कर ली। कांग्रेस के सिटिंग एमएलए जयकिशन सिंह ने भी जदयू का दामन थाम लिया। पिछले दिनों पार्टी महासचिव ललन सिंह भी मणिपुर दौरे पर थे। तबसे मणिपुर के सियासी हलकों में जदयू की हिस्सेदारी को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है. सवाल ये है कि जेडीयू मुख्यतः बिहार की ही पार्टी मानी जाती है। अब अचानक से वो मणिपुर में कैसे चर्चाओं का हिस्सा बन गई है? और क्या जदयू के जैसे और भी दल दिख रहे हैं इस बार मणिपुर में?

Advertisement

देश में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. पिछले 24 घंटे में देश में सवा लाख कोरोना केस मिले हैं. रिकवरी रेट लगतार 12वें दिन पॉजिटिविटी रेट से ज्यादा है. लेकिन इसी बीच अब एक सवाल ओमिक्रॉन को लेकर खड़ा हो गया है, और वो ये कि क्या किसी व्यक्ति को दोबारा ओमिक्रॉन हो सकता है? इस सवाल के पीछे की वज़ह जानने के लिए आपको दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल चलना होगा जहां 2 डॉक्टर कोविड से रिकवर हुए मगर 10 दिन के बाद उनमें वापस से कोविड के सिम्पटम देखने को मिल रहे हैं. हालांकि अभी तक इस बात की तो पुष्टि नहीं हो पाई है कि उन्हें ओमिक्रॉन हुआ है या नहीं लेकिन इसी बहाने ये सवाल ज़रूर उठने लगा है कि कोई व्यक्ति जो हाल ही में ओमिक्रॉन से उबरा हो क्या वो दोबारा ओमिक्रॉन पॉजिटिव हो सकता है?

और देर रात एक खुशखबरी आई। टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. कल हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. हालांकि इस मैच से पहले ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि मैच बहुत रोमांचक हो सकता है। या कि भारत के लिए मुश्किल। लेकिन परिणाम भी और मैच जिस तरह से घटा. एक समय बाद मुकाबला एक तरफा हो चला. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 290 रन बनाए थे. कप्तान यश ढुल ने 110 और शेख रशीद ने 94 रनों की पारी खेली. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी करीब 42 ओवर्स तक में 194 रन ही बना सकी। भारत की ओर से विकी ओस्तवाल ने तीन, जबकि निशांत सिंधू और रवि कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किये. हालांकि इस मैच को कप्तान यश ढुल और शेख रशीद की उम्दा बल्लेबाजी के लिए ज्यादा याद रखा जाएगा ।दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की और इसी साझेदारी ने भारत की जीत की एक कहानी लिखी।

Advertisement

मैच की बड़ी बातें क्या रहीं, भारत की इस बड़ी जीत के पीछे के छोटे छोटे मोमेंट्स क्या रहे और और अब आगे भारत की फाइनल की राह कितनी मुश्किल और आसान है?

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के इतिहास की अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ

3 फरवरी 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement