आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के बल्लिकुरावा क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 10:30 बजे एक ग्रेनाइट खदान में चट्टान गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में ओडिशा के छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
खदान में काम के दौरान हुआ हादसा
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हादसे के समय 15 से 16 मजदूर खदान में काम कर रहे थे. अचानक एक विशाल ग्रेनाइट की चट्टान उनके ऊपर गिर गई. मौके पर पहुंची पुलिस और खनन विभाग की टीमों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को आंध्र प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने मृतकों की पहचान दंडा बदत्या (गंजाम), बनमाल चेहरा (गंजाम), भास्कर बिसोई (गंजाम), संतोष गौड़ा (गंजाम), तकुमा डालई (गजपति) और मुसा जान (गजपति) के रूप में की है.
ओडिशा सरकार ने टीम भेजी
ओडिशा सरकार ने मृतकों के शव लाने के लिए गंजम जिला प्रशासन की टीम को आंध्र प्रदेश भेजा है. गंजम के कलेक्टर कीर्ति वासन वी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव ओडिशा लाए जाएंगे और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गई हैं.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी घटना पर दुख जताया और घायलों को बेहतर इलाज देने तथा हादसे की जांच के आदेश दिए. विपक्ष के नेता वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी हादसे को ‘दिल दहला देने वाला’ बताया और पीड़ित परिवारों को तुरंत सहायता देने की मांग की.
फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में पानी रिसाव की वजह से चट्टान के ढहने की आशंका जताई गई है, हालांकि फॉरेंसिक टीम विस्तृत जांच कर रही है.
aajtak.in