असम के उदालगुरी जिले में हाथी के हमले से युवक की मौत, इलाके में दहशत

असम के उदालगुरी में एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया जिसमें 36 साल के एक शख्स की मौत हो गई. घटना उस वक्त हुई जब शख्स बकरियों के लिए पत्ते इकट्ठा करने के लिए बागान के क्षेत्र में गया था. तभी एक हाथी, जो कुछ समय से उस इलाके में भटक रहा था, उसने उस पर अचानक हमला कर दिया. हमले में भूटिया की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • उदालगुरी,
  • 28 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

असम के उदालगुरी जिले से दुखद घटना सामने आई है जहां एक जंगली हाथी ने एक 36 साल के व्यक्ति को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. यह हादसा सोमवार को माजुली टी एस्टेट के भीतर हुआ.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान भूटिया कर्मकार के रूप में हुई है. वो अपने बकरियों के लिए पत्ते इकट्ठा करने के लिए बागान के क्षेत्र में गया था. तभी एक अकेला हाथी, जो कुछ समय से इस इलाके में भटक रहा था, उसने उस पर अचानक हमला कर दिया. हमले में भूटिया की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में इस क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही बढ़ गई है. कई बार इन जंगली हाथियों को रिहायशी इलाकों के करीब आते हुए देखा गया है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. माजुली टी एस्टेट और इसके आसपास के क्षेत्रों में हाथियों के झुंड द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने और मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

भूटिया कर्मकार की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी मानव संघर्ष को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार चेतावनियों के बावजूद प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे.

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित के परिवार को उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही, क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement