एक ही दिन में 32 भारतीय उड़ानों में बम होने की धमकी, 1 विमान फ्रैंकफर्ट किया गया डायवर्ट

एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर सहित कई भारतीय एयरलाइनों को पिछले कुछ दिनों में कई बार बम की धमकियां मिली हैं. हालांकि जांच के बाद सभी धमकियां फेक निकली थी. शनिवार को ही 32 विमानों में बम होने की धमकी मिली थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

विभिन्न भारतीय विमानन कंपनियों की 20 से अधिक उड़ानों में शनिवार को बम होने की धमकी मिली. इसके बाद विभिन्न हवाई अड्डों पर आपातकालीन जांच की गई. अधिकारियों ने कहा कि उनमें से केवल एक को आपातकालीन लैंडिंग और निरीक्षण के लिए डायवर्ट किया गया. अन्य सभी उड़ानों की उनके गंतव्य पर उतरने के बाद जांच की गई, हालांकि जांच की वजह से विमानों के समय में देरी हुई.  

Advertisement

दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की एक उड़ान, यूके 17 को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में डायवर्ट किया गया, जहां लंदन जाने से पहले 2 घंटे तक सुरक्षा जांच की गई. अधिकारियों ने कहा कि अधिकांश बम की धमकियां उड़ानों के अपने गंतव्य पर उतरने के बाद मिलीं.

सभी धमकियां फर्जी निकली

एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर सहित कई भारतीय एयरलाइनों को कई बम की धमकियां मिलने से विमानन उद्योग को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. कुछ धमकी भरे संदेश शौचालयों में लिखे पाए गए, जबकि अन्य सोशल मीडिया और ईमेल के माध्यम से भेजे गए थे. हालांकि, अंत में सभी संदेश फर्जी पाए गए.

यह भी पढ़ें: दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की धमकी, आधी रात हुई इमरजेंसी लैंडिंग 

Advertisement

स्थिति के जवाब में, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने शनिवार को नई दिल्ली में एयरलाइनों के सीईओ और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बीसीएएस के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने बैठक के दौरान आश्वासन दिया कि सभी अनिवार्य प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और भारतीय आसमान सुरक्षित है.

बिना डर के पकड़ें फ्लाइट- जुल्फिकार हसन

जुल्फिकार हसन ने कहा, "भारतीय आसमान पूरी तरह से सुरक्षित है. मौजूदा प्रोटोकॉल (स्थिति से निपटने के लिए) मजबूत है और इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है. हम यात्रियों को आश्वस्त करते हैं कि उन्हें बिना किसी डर के उड़ान भरनी चाहिए और वास्तव में उन्हें और अधिक उड़ान भरनी चाहिए," .

इस बीच, नागरिक उड्डयन मंत्रालय एयरलाइनों को बम की झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त उपाय लागू करने की योजना बना रहा है, जिसमें अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में डालना भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: इंडिगो और अकासा के 10 विमानों में बम होने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में हलचल

पुलिस ने छत्तीसगढ़ से एक 17 वर्षीय लड़के को भी गिरफ्तार किया है. जांच से पता चला कि उसने अपने 25 वर्षीय व्यापारिक साझेदार से वित्तीय विवाद का बदला लेने के लिए कम से कम 19 धमकियां दी थीं.  पुलिस अन्य धमकियों के स्रोतों की जांच कर रही है और सोशल मीडिया कंपनियों और वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) प्रदाताओं के साथ बातचीत कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement