केरल के कोट्टायम में घर में लगी आग से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की दर्दनाक मौत, बेटा गंभीर रूप से झुलसा

केरल के कोट्टायम जिले के एरुमेली में शुक्रवार को एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में सत्यपालन, उनकी पत्नी श्रीजा और बेटी अंजलि शामिल हैं. बेटा अखिलेश गंभीर रूप से झुलसा है और अस्पताल में भर्ती है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • कोट्टयम,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

केरल के कोट्टयम जिले के एरुमेली क्षेत्र में शुक्रवार को एक घर में अचानक लगी भीषण आग में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि परिवार का बेटा गंभीर रूप से झुलस गया है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना दोपहर लगभग 1 बजे की है, जब कनकप्पालम (एरुमेली) में स्थित एक मकान में आग भड़क उठी. कोट्टयम सरकारी मेडिकल कॉलेज के मुताबिक, मृतकों की पहचान सत्यपालन (56), उनकी पत्नी श्रीजा (48) और बेटी अंजलि (26) के रूप में हुई है. श्रीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसे सत्यपालन और अंजलि को कोट्टायम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: केरलः कोट्टायम में निजी शेल्टर होम से 9 बच्चे लापता, पुलिस इन प्वाइंट्स पर करेगी जांच

इस भीषण अग्निकांड में परिवार का बेटा अखिलेश उर्फ उन्नीकुट्टन (24) भी बुरी तरह झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है.

आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. आग के पीछे किसी तकनीकी खराबी, गैस लीक या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. मगर, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. स्थानीय लोग भी इस दर्दनाक हादसे से सदमे में हैं. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पूरे मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement