अरुणाचल प्रदेश: हवाई में बड़ा सड़क हादसा, गाड़ी के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत

अरुणाचल प्रदेश के हवाई में एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया. उस गाड़ी में तीन लोग सवार थे. अंजॉ के एसपी राइके कामसी ने बताया कि यह घटना हवाई-चिंगवंती रोड पर हवाई से लगभग 5 किमी दूर हुई. मृतकों की पहचान दिलीप डेका (26), पुनित बसोतिया (31) और नागंद्र शाह (50) के रूप में की गई है.

Advertisement

aajtak.in

  • हवाई,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

अरुणाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एक गाड़ी के फिसलकर खाई में गिर जाने की वजह से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में हवाई के पास हुआ. वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया. उस गाड़ी में तीन लोग सवार थे.

Advertisement

अंजॉ के एसपी राइके कामसी ने बताया कि यह घटना हवाई-चिंगवंती रोड पर हवाई से लगभग 5 किमी दूर हुई. मृतकों की पहचान दिलीप डेका (26), पुनित बसोतिया (31) और नागंद्र शाह (50) के रूप में की गई है, ये सभी तिनसुकिया के एक गैरेज के कर्मचारी थे.

एसपी ने कहा कि वे कुछ मरम्मत कार्य के लिए हवाई में थे. उन्होंने बताया कि जिस वाहन पर वे यात्रा कर रहे थे वह सड़क से फिसल गया और गहरी खाई में गिर गया.
कथित तौर पर शव कार के अंदर फंस गए थे, लेकिन बाद में नामसाई पुलिस और एनडीआरएफ टीम की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया.

उन्होंने बताया कि पुलिस को शनिवार सुबह दुर्घटना की सूचना मिली, लेकिन शव और वाहन नहीं निकाला जा सका था. एसपी ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस ने शवों और वाहन को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम की मदद ली. उन्होंने कहा कि शवों को अंतिम संस्कार के लिए मृतकों के परिवारों को सौंप दिया गया है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement