बीच पर घूमने गई लड़की समुद्री लहरों में बही, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

कर्नाटक में बीच किनारे घूमने गई एक युवती समुद्र के तेज लहरों में बह गई. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मान्या के रूप में हुई है. वह अपनी दोस्त यशस्विनी के साथ मदिकेरी से समुद्र तट पर आई थी. उसने अपनी यात्रा की जानकारी किसी को नहीं दी थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • उडुपी,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

कर्नाटक के उडुपी में समुद्र किनारे घूमने गई लड़की तेज लहरों में बह गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मदिकेरी की रहने वाली 16 साल की एक लड़की शनिवार रात उडुपी जिले के मालपे में समुद्र तट पर शक्तिशाली लहरों में बह जाने के बाद डूब गई.

मृतक की पहचान मान्या के रूप में हुई है. वह अपनी दोस्त यशस्विनी के साथ मदिकेरी से समुद्र तट पर आई थी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोनों लड़कियां समुद्र में बह गईं और मालपे लाइफगार्ड टीम उन्हें वापस किनारे पर लाने के लिए दौड़ी. 

Advertisement

मान्या की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि उसकी दोस्त का अब इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है. सूत्रों ने कहा कि दोनों लड़कियां तीन दिन पहले अपने घर से निकली थीं और शनिवार शाम को मालपे पहुंचने से पहले मंगलुरु के पनाम्बुर समुद्र तट पर समय बिताया था. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपनी यात्रा की जानकारी किसी को नहीं दी थी.

बता दें कि अभी 20 दिन पहले मुंबई में भी समुद्र के किनारे ऐसे ही घटना सामने आई थी. मुंबई के मार्वे बीच पर 5 लड़के समुद्र में डूब गए थे जिसमें 2 को रेस्क्यू कर लिया गया था जबकि 3 लड़कों की मौत हो गई थी.

डूबने वाले लड़के अरब सागर के मलाड मार्वे बीच पर नहाने गए थे. लड़कों को ढूंढने के लिए समुद्र में आधा किलोमीटर अंदर तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन उनका शव बरामद नहीं हुआ.

Advertisement

मुंबई के बांद्रा बीच का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था. जिसमें, एक कपल पत्थर पर बैठा समुद्र की लहरों के मजे ले रहा था और उनकी छोटी बच्ची इसका वीडियो बना रही थी. इसके बाद एक तेज लहर आयी और महिला को अपने साथ बहा कर ले गई.  महिला की पहचान 32 साल की ज्योति सोनार के रूप में हुई थी जिसकी मौत हो गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement