बिहार के मंत्रियों को 'बंदूक पसंद है'! 31 में से 16 मंत्रियों के पास कई निजी हथियार

दरअसल, 2011 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक परंपरा शुरू की थी. इसके तहत साल के आखिरी दिन मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करना पड़ता है.

Advertisement
बिहार सरकार में मंत्री हैं लेसी सिंह बिहार सरकार में मंत्री हैं लेसी सिंह

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • बिहार सरकार में आधा से ज्यादा मंत्रियों के पास निजी हथियार
  • 31 में से 16 मंत्रियों के पास कई बंदूक और राइफल

बिहार में लचर कानून-व्यवस्था के बीच भले ही जनता अपनी सुरक्षा स्वयं करने के लिए मजबूर हो, लेकिन सरकार के मंत्रियों को फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराई गई है. फिर भी ऐसा लगता है कि इन मंत्रियों को सरकारी सुरक्षा पर भी कुछ खास भरोसा नहीं है और इसीलिए उन लोगों ने स्वयं अपनी सुरक्षा का बंदोबस्त भी किया है.

दरअसल, 2011 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक परंपरा शुरू की थी. इसके तहत साल के आखिरी दिन मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करना पड़ता है.

Advertisement

उसी के तहत इस साल भी मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किया है और एक दिलचस्प खुलासा जो सामने आया है वह यह है कि नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के अधिकतर मंत्री बंदूक, पिस्तौल और राइफल रखने के शौकीन हैं.

संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि सरकार के 31 मंत्रियों में से 16 मंत्रियों के पास राइफल, बंदूक और पिस्तौल है.

सार्वजनिक की गई जानकारी के मुताबिक खान और भूतत्व मंत्री जनक राम के पास 30.06 बोर का एक राइफल है जिसकी कीमत ₹1,25,000 है तथा .32 बोर का एक पिस्तौल भी है जिसकी कीमत ₹4,05,000 है. इसी तरीके से पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के पास भी ₹4,00,000 की एक राइफल है.

नीतीश कुमार सरकार में 3 महिला मंत्री भी हैं और इनमें से दो के पास जिनमें उपमुख्यमंत्री रेनू देवी, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह शामिल है उनके पास हथियार है. रेनू देवी के पास एक पिस्तौल है तो वहीं लेसी सिंह ने सार्वजनिक किया है कि उनके पास एक राइफल और डबल बैरल की बंदूक है.

Advertisement

जिन अन्य मंत्रियों ने भी अपनी संपत्ति के बारे में खुलासा किया है कि उनके पास हथियार है उनमें जमा खान, प्रमोद कुमार, श्रवण कुमार, रामसूरत राय, संतोष सुमन, मंगल पांडे, अशोक चौधरी, सुमित कुमार सिंह. सुभाष सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज और नारायण प्रसाद शामिल है.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement