म्यांमार से असम ले जाई जा रही 1.3 किलो हेरोइन जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 1.3 किलो हेरोइन जब्त की. यह नशीला पदार्थ 108 साबुन के डिब्बों में छिपाकर म्यांमार से असम के सिलचर ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपी लेटमिनथांग (29), चंदेल जिले के चेहजांग गांव का निवासी है. कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर हुई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

aajtak.in

  • चुराचांदपुर,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

मणिपुर के संवेदनशील चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1.3 किलो हेरोइन जब्त की है. यह कार्रवाई रविवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर की गई. पुलिस का कहना है कि मामले में तस्कर से पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान वाहन से 108 साबुन के डिब्बों में छिपाकर रखी गई हेरोइन बरामद हुई. यह मादक पदार्थ म्यांमार से तस्करी कर मणिपुर के रास्ते असम के सिलचर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान लेटमिनथांग (29 वर्ष) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: मणिपुर में 'सेपरेशन डे' का आयोजन करने वालों पर एक्शन, सुरक्षाबलों ने छापेमारी में 5 बंदूकें बरामद कीं

वह मणिपुर के चंदेल जिले स्थित चेहजांग गांव का निवासी है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह खेप सीमावर्ती म्यांमार से लाई गई थी और इसका मुख्य ठिकाना असम के सिलचर इलाके में स्थित था, जहां इसे वितरित किया जाना था. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे एक संगठित तस्करी नेटवर्क काम कर रहा है.

Advertisement

असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की इस सफलता को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. मामले में आगे की जांच की जा रही है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement