केरल: यू-ट्यूब वीडियो देख केरोसिन-माचिस से बाल स्ट्रेट कर रहा था लड़का, जलकर मौत

यूट्यूब वीडियो देखकर बाल संवारने की कोशिश 12 साल के एक बच्चे के लिए जिंदगी का सौदा साबित हुई. ये घटना केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम के वेंगानूर की है. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • तिरुअनंतपुरम,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • सोशल मीडिया का प्रयोग हुआ जानलेवा
  • 12 साल के बच्चे को गंवानी पड़ी जान

यूट्यूब वीडियो देखकर बाल संवारने की कोशिश 12 साल के एक बच्चे के लिए जिंदगी का सौदा साबित हुई. ये घटना केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम के वेंगानूर की है. 

मृत बच्चे का नाम शिवनारायण है. ये बच्चा सातवीं क्लास में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि बच्चे को सोशल मीडिया की आदत थी और वह मोबाइल पर यूट्यूब वगैरह देखता रहता था. 

Advertisement

इस बच्चे ने कथित रूप से बालों को स्ट्रेट करने का एक वीडियो यूट्यूब पर देखा था. बच्चे ने इसे खुद पर आजमाने की सोची. घर में एकांत देखकर बच्चे ने बालों में केरोसिन तेल लगा लिया और माचिस की एक जलती तिली से बालों को सीधा करने की कोशिश करने लगा. 

इसी दौरान उसके सिर में केरोसिन तेल से आग पकड़ ली और वह बुरी तरह आग की चपेट में आ गया. इस दौरान बच्चा घर के बाथरूम में था और घर में केवल उसकी दादी थी. 

आग की चपेट में आकर बच्चा चिल्लाने लगा. बच्चे की दादी ने आसपास के लोगों को बुलाया. इन लोगों ने बच्चे की आग बुझाई और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुखद ये रहा कि बच्चे को बचाया नहीं जा सका. 

इस घटना के बाद बच्चे के परिवार का बेहद बुरा हाल है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया के नुस्खों को बिना सोचे समझे न आजमाएं. खासकर बच्चों का ज्यादा ख्याल रखें.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement