Happy Holi 2022: देशभर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है. नेताओं से लेकर सरहद पर जवान तक सभी होली के रंग में सराबोर हैं. कोरोना संकट के कम होने के बाद अब करीब दो साल बाद बेफिक्र होकर त्योहार मनाने का अंदाज दिखा है.
कांग्रेस नेता हरीश रावत भी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हार का गम भूलाकर रंगों के त्योहार होली पर ढोल बजाते नजर आए.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में लोगों को गुलाल लगाकर होली मनाई.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली में अपने आवास पर लोगों के साथ होली का जश्न मनाया. इन दौरान वह ढोलक बजाते नजर आए. उन्होंने कहा, हमारे देश की यही खूबसूरती है कि हम सभी त्योहार एक साथ मनाते हैं. इसलिए हम कहते हैं 'अनेकता में एकता'.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी होली मिलन समारोह के अवसर पर लोकप्रिय बुंदेली गीत "मोरी बहू हिरानी है...ऐ भैया मिले" गाकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आए.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने होली पर लोगों के साथ नाचकर जश्न मनाया.