राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम के लिए आज, 3 दिसंबर को वोटों की गिनती हो रही है. इस बीच चुनाव के नतीजे आने से पहले ही दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत को लेकर जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकताओं में एक अलग ही जोश एवं उत्साह देखने को मिल रहा है. नतीजे आने से पहले ही ढोल नगाड़े बजाते और जीत का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं.
दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा है. कार्यकर्ता भगवान राम की तस्वीर वाले पोस्टर्स लिए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही दावा है कि चारों राज्य में उनकी पार्टी सरकार बनाने जा रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास जो पोस्टर हैं, उसपर भगवान राम की तस्वीर बनी हुई है. पोस्टर्स पर लिखा है, राहुल प्रियंका का देखो खेल, भाजपा की बना दी रेल. इसके अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर के साथ पोस्टर पर कई नारे लिखे हुए हैं.
पोस्टर पर लिखा है, 'अबकी बार झोला उठाए मोदी सरकार.' वहीं, एक पोस्टर पर 'भारत का विश्वास है, राहुल-प्रियंका', लिखा भी दिखाई दे रहा है.
छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का दावा है कि बहुतम से अपनी सरकार बनाएगी. इसी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी खास उत्साह है. चुनाव नतीजों से पहले ही मिठाइयां बांटने की पूरी तैयारी दिखाई दे रही है.