राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर जहां बीजेपी जश्न मना रही है, वहीं मुंबई में इसे लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने धार्मिक मान्यताओं का हवाला देते हुए इसे गाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया.