योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले आजतक से खास बातचीत में संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा. संजय राउत ने कहा कि यूपी में बीजेपी की जीत के लिए वो मयावती और ओवैसी को धन्यवाद देना चाहेंगे. संजय राउत ने बीजेपी को शिवसेना के हिंदुत्व पर सवाल उठाने के लिए भी घेरा, संजय राउत ने कहा कि हमारे हिंदुत्व पर किसी का बाप सवाल नहीं उठा सकता. उन्होंने आगे कहा कि हमारा हिंदुत्व सिर्फ कश्मीर फाइल्स वाला नहीं है. हिंदुत्व के लिए हम सत्ता छोड़ सकते हैं. देखें शिवसेना नेता संजय राउत के साथ खास बातचीत.