शिवसेना सांसद संजय राउत ने नेपाल में हुई हिंसा की तुलना भारत से की है. उन्होंने कहा कि भारत में भी ऐसे हालात हैं, लेकिन गांधीवादी विचारधारा के कारण ही सरकार सुरक्षित है. इस बयान के बाद शिवसेना नेता संजय निरुपम ने राउत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. निरुपम ने आरोप लगाया कि राउत युवाओं को भड़काकर संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं.