मुंबई नगर निगम चुनावों के बाद मेयर पद को लेकर राजनीति का तापमान बढ़ गया है. चुनाव के दौरान उस बहस ने जोर पकड़ा जिसमें कहा गया था कि मेयर का पद केवल मराठी और हिंदू समुदाय के लिए होना चाहिए. इस बयान का कड़ा जवाब नवनिर्वाचित कॉर्पोरेटर सबा हारून खान ने दिया है. सबा हारून खान ने स्पष्ट कर दिया है कि वे भी मेयर पद के लिए रेस में हैं और यह पद पाने का उनका संवैधानिक अधिकार है.