इस रिपोर्ट में महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली शिवसेना के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव को विस्तार से बताया गया है. कैबिनेट बैठक में शिवसेना के कई मंत्री अनुपस्थित रहे, लेकिन यह गैरहाजिरी स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार के कारण थी। दोनों पार्टियों में गठबंधन मजबूत बताया गया है. इसके अलावा बिहार में सरकार गठन को लेकर चल रही राजनीतिक गतिविधियों और बैठकों की जानकारी दी गई है. बिहार में बीजेपी ने केशव प्रसाद मौर्य को पर्यवेक्षक और साध्वी निरंजन ज्योति को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.