गणपति महोत्सव के दूसरे दिन महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है. बीएमसी और अन्य निकाय चुनावों से पहले नेताओं की मुलाकातें जारी हैं. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राज ठाकरे के घर पहुंचे. मुलाकात के बाद शिंदे ने मीडिया से कहा कि 'राज की बात राजी रहने दो.' उन्होंने उद्धव की राज ठाकरे से मुलाकात पर भी तंज कसा.