महाराष्ट्र के सोलापुर में एक 103 साल पुराने पुल को तोड़ दिया गया है जो लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे चौक से मरिआई चौक के बीच स्थित था. यह पुल साल 1920 में अंग्रेजों ने बनाया था और यह सोलापुर शहर को रत्नागिरी महामार्ग से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग था. अब इस पुराने पुल को हटाकर यहां नया पुल बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र का संपर्क और बेहतर होगा.