NCP प्रमुख शरद पवार का पावर गेम ऐसा है कि वो कब क्या कर जाएं, किसे झटका दे जाएं पता ही नहीं चलता. ऐसा ही एक झटका उन्होंने दिया अपने भतीजे अजित पवार को. शरद पवार ने पार्टी के दो कार्यकारी अध्यक्षों के नाम ऐलान किया. यूं तो इस पद के लिए अजित पवार की दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी लेकिन जब दोनों नाम सामने आए तो अजित पवार का नाम कहीं नजर ही नहीं आया.
Sharad Pawar announced Supriya Sule and Praful Patel as new working presidents. No decision has been taken regarding Sharad Pawar's nephew Ajit Pawar. Watch this video.