मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक सात मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. हादसे में 45 लोग झुलस गए. इनमें से एक शख्स की हालत गंभीर है. रात करीब ढाई बजे पार्किंग में आग लगी और देखते ही देखते फैलती चली गई. पार्किंग में खड़ी चार कार और तीस से ज्यादा बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं. आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि पार्किंग में पुराना कपड़ा रखा हुआ था.
A massive fire broke out in a seven-storey building in Goregaon area of Mumbai. 45 people got burnt in the accident. The condition of one of these persons is critical. The fire broke out in the parking lot around 2:30 in the night and spread quickly.