प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में इंडिया मेरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए भारत के समुद्री क्षेत्र की बढ़ती ताकत पर जोर दिया और छत्रपति शिवाजी महाराज के विजन को याद किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'समुद्र केवल सीमाएं नहीं, अवसरों के द्वार भी होते हैं'. इस वैश्विक कार्यक्रम में 85 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जहां पीएम मोदी ने समुद्री क्षेत्र में भारत की कई अहम उपलब्धियों का जिक्र किया.