महाराष्ट्र में किसानों की गंभीर स्थिति सामने आई है. लातूर के हडोतली गांव में 75 वर्षीय अम्बादास पवार अपनी पत्नी मुक्ता भाई पवार के साथ खुद ही खेत जोतते हुए दिखाई दिए. उनके पास ट्रैक्टर या बैल खरीदने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके कारण उन्हें खुद को बैल बनाकर हल चलाना पड़ा. इस घटना ने महाराष्ट्र की सियासत में हंगामा खड़ा कर दिया है.