महाराष्ट्र सरकार में राजस्व मंत्री पर गंभीर आरोप लगे हैं. एनसीपी शरद गुट के विधायक ने मेगा इंजीनियरिंग कंपनी पर करोड़ों रुपए का जुर्माना माफ करने का दावा किया है. विधायक का आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर ₹94.68 करोड़ का जुर्माना माफ किया गया. इस पर राजस्व मंत्री ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है.