महाराष्ट्र में निकाय चुनावों से पहले महाविकास अघाड़ी में दरार की खबरें सुर्खियों में हैं. कांग्रेस के एमएलसी भाई जगताप ने कहा, 'कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी अकेले चुनाव लड़े,' जिससे गठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठ गए हैं. शिवसेना (यूबीटी) ने भी संकेत दिए हैं कि अगर सहयोगी तैयार नहीं हुए तो वे अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम हैं.