महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए 'लाड़की बहिन' योजना के तहत जनवरी महीने का एडवांस भुगतान रोकने का निर्देश दिया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि योजना के तहत नियमित लाभ जारी रहेंगे, लेकिन एडवांस भुगतान और नए लाभार्थियों के चयन पर प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि ये नियमों का उल्लंघन माने जाएंगे. यह कदम चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए उठाया गया है.