महारष्ट्र में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. महायुति ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. बीजेपी के साथ ही शिवसेना-शिंदे और अजित पवार की एनसीपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. अब नई कवायद शुरू हो गई है. महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है. बड़ी बात यह है कि बीजेपी को अपने सहयोगी दलों के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा सीटें मिली हैं.